Xiaomi ने चीनी बाजार में Mijia Water Purifier Ice-Making Edition लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Mijia
Mijia Water Purifier Ice-Making Edition में 6 लीटर का ड्यूल वाटर टैंक है।
Xiaomi ने चीनी बाजार में Mijia Water Purifier Ice-Making Edition लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में वाटर प्यूरीफिकेशन, आइस मेकिंग और इंस्टेंट हीटिंग जैसे फीचर्स एक ही यूनिट में उपलब्ध हैं। Xiaomi ने ड्यूल UV स्टेरलाइजेशन लैंप इंटीग्रेटेड किए हैं जो पानी की टंकी और आइस स्टोरेज को साफ करते हैं। इस सिस्टम में 6-लीटर का ड्यूल वाटर टैंक शामिल है। यहां हम आपको Mijia वाटर प्यूरीफायर आइस-मेकिंग एडिशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत की बात करें तो Mijia Water Purifier Ice-Making Edition की कीमत 4,499 युआन (लगभग 55,430 रुपये) है, जबकि शुरुआती कीमत 4,099 युआन (लगभग 50,519 रुपये) है। वहीं Mijia Water Purifier Ice-Making Edition अब बिक्री के लिए JD.com पर उपलब्ध है।
Xiaomi Mijia Water Purifier Ice-Making Edition एक वेरिएबल-फ्रीक्वेंसी आइस-मेकिंग सिस्टम का उपयोग करता है जो स्टैंडर्ड मोड में 15 मिनट में 10 ग्राम के 5 ट्रांसपेरेंट आइस क्यूब बनाता है। यह एक क्विक मोड का भी सपोर्ट करता है जो 10 मिनट में 6 ग्राम के 5 आइस क्यूब बनाता है। इसका कंप्रेसर ड्यूल स्पीड फैन के साथ काम करता है जिससे एक समान आउटपुट मिलता है और नॉयज का लेवल 35dB पर कम रहता है। यह सिस्टम एक बार में 40 से 50 आइस क्यूब स्टोर कर सकता है और 75 प्रतिशत एफिशिएंसी पर उन्हें 5 घंटे तक सुरक्षित रख सकता है।
Xiaomi ने ड्यूल UV स्टेरलाइजेशन लैंप इंटीग्रेटेड किए हैं जो पानी की टंकी और आइस स्टोरेज को साफ करते हैं। इसके अलावा 99.9 प्रतिशत तक बैक्टीरिया को खत्म करते हैं और लिस्टेरिया संदूषण के जोखिम को कम करते हैं। प्यूरीफायर में एक ऑटोमैटिक आइस-रिलीज सिस्टम भी शामिल है जो एक बटन दबाते ही आइस निकाल देता है। Mijia प्यूरीफायर 6 स्टेज RO+GC फिल्टरेशन सिस्टम का उपयोग करता है जो 0.0001 माइक्रोन तक फिल्टर करने में सक्षम है। यह माइक्रोप्लास्टिक, हैवी मैटल, PFAS और अन्य हानिकारक पदार्थों को हटा देता है। फिल्टर किया गया पानी बेबी-ग्रेड ड्रिंकिंग स्टैंडर्ड को पूरा करता है और कई सेफ्टी सर्टिफिकेशन को पास करता है।
इस सिस्टम में 6-लीटर का ड्यूल वाटर टैंक शामिल है जो साफ पानी और गंदे पानी से अलग करता है। यह पानी के फ्लो को रोकता है और पानी की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है। Xiaomi ने इस प्यूरीफायर में 2100W का थिक-फिल्म हीटिंग सिस्टम लगाया है जो सिर्फ 3 तीन सेकंड में पानी गर्म कर सकता है। यह 1°C की सटीकता के साथ 40°C से 95°C तक टेंप्रेचर एडजेस्टमेंट का सपोर्ट करता है। Mijia ऐप और HyperOS कनेक्ट के जरिए यूजर्स सेटिंग्स को ठीक कर सकते हैं, पानी की गुणवत्ता को चेक कर सकते हैं और रियल टाइम में सिस्टम के स्टेटस को मॉनिटर कर सकते हैं।
यह प्यूरीफायर 6 लीटर के रिमूवेबल टैंक, 2 लीटर के प्योर पानी के जग और ट्राई-कलर एंबिएंट इंडीकेटर वाले टच कंट्रोल पैनल के साथ आता है। डेस्कटॉप डिजाइन को किसी इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं है और यह प्लग-एंड-प्ले उपयोग का सपोर्ट करता है। इस यूनिट की रेटेड वाटर एफिशिएंसी 76.2 प्रतिशत है। RO फिल्टर 3 साल तक चलता है और GC कम्पोजिट फिल्टर 1 साल तक चलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन