Xiaomi ने पेश किया नया स्मार्ट नेक पिलो मसाजर, गर्दन को स्मार्ट फीचर्स से देगा आराम, जानें खासियतें
Xiaomi Mijia Smart Neck Pillow Massager चीन में लॉन्च हो गया है। Mijia Smart Neck Pillow Massager की कीमत 369 युआन (लगभग 4,565 रुपये) है, जबकि क्राउडफंडिंग कैंपेन 22 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें स्पेशल लॉन्च कीमत 259 युआन (लगभग 3,161 रुपये) है। यह एर्गोनॉमिक गर्दन सपोर्ट प्रदान करते हुए एक कस्टमाइजेबल मसाज अनुभव प्रदान करता है। Xiaomi ने इस डिवाइस में कम शोर वाली ब्रशलेस मोटर से चलने वाले दो मसाज हेड दिए हैं।