Xiaomi ने चीन में नया Mijia Desktop Water Purifier Liangbaikai Edition लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे यूनिक बात यह है कि ये वॉटर प्यूरिफायर पहले पानी को 100 डिग्री सेल्सियस तक उबालता है और फिर उसे तुरंत रूम टेम्परेचर तक ठंडा कर देता है। यही नहीं, यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से पानी का टेम्परेचर 40 डिग्री से लेकर 95 डिग्री सेल्सियस तक सेट कर सकते हैं।
Xiaomi Mijia Liangbaikai वॉटर प्यूरिफायर की कीमत चीन में 2,699 युआन रखी गई है, जो भारत में लगभग 32,300 रुपये के आसपास बैठती है। यह प्रोडक्ट JD.com पर
प्री-ऑर्डर के लिए लाइव है और आधिकारिक सेल 15 जुलाई 2025 की रात से शुरू होगी। अभी यह चीन तक ही सीमित है, लेकिन भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
इस वॉटर प्यूरिफायर में Xiaomi की स्मार्ट बॉयलिंग प्रेशर टेक्नोलॉजी दी गई है जो पानी को पूरी तरह उबालने (100°C) के बाद एक इंटरनल हीट एक्सचेंजर की मदद से उसे फौरन ठंडा कर देती है। यूजर 40°C से 95°C तक कस्टम टेम्परेचर सेट कर सकते हैं, चाहे गर्म पानी पीना हो या चाय-कॉफी बनानी हो।
डिवाइस NFC सपोर्ट के साथ आता है और साथ में तीन टैग मिलते हैं जिन्हें स्पेसिफिक मग या कप से लिंक कर सकते हैं। यह Mijia App से कनेक्ट होता है, जिससे यूजर रीयल टाइम मॉनिटरिंग, फिल्टर मैनेजमेंट और 1°C इंक्रीमेंट के साथ टेम्परेचर कंट्रोल कर सकते हैं।
यह प्यूरिफायर BPA-फ्री और सिलिकॉन-फ्री वाटर पाथवे के साथ आता है और मदर-एंड-बेबी सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को फॉलो करता है। इसमें 1.2L प्यूर वाटर टैंक, 4L रॉ वॉटर टैंक और 1.8L वेस्ट वाटर टैंक को फिजिकली अलग रखा गया है, ताकि कोई क्रॉस-कंटैमिनेशन न हो। सामने की तरफ 5‑इंच का कलर डिस्प्ले है जो टेम्परेचर, TDS, वॉल्यूम और फिल्टर स्टेटस दिखाता है।
डिवाइस में 6-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम है जिसमें PPC कंपोजिट फिल्टर और 100G RO मेम्ब्रेन (0.0001 माइक्रॉन) शामिल हैं। यह सिस्टम बैक्टीरिया, वायरस, हैवी मेटल्स और अन्य नुकसानदायक कणों को हटाता है। इसके अलावा, यह ऑटोमैटिक रिंसिंग फीचर के साथ आता है, जो RO मेम्ब्रेन को लंबे समय तक साफ और टिकाऊ बनाए रखता है। जरूरत पड़ने पर मैनुअल फ्लश भी किया जा सकता है।
Xiaomi Mijia Liangbaikai वॉटर प्यूरिफायर की कीमत कितनी है?
इसकी चीन में कीमत 2,699 युआन (करीब 32,300 रुपये) है।
क्या यह वाटर प्यूरिफायर पानी को उबालता भी है?
हां, यह 100°C तक पानी को उबालकर तुरंत कमरे के तापमान पर ठंडा करता है।
क्या यूजर खुद पानी का तापमान सेट कर सकते हैं?
हां, यूजर 40°C से 95°C के बीच किसी भी टेम्परेचर पर पानी डिस्पेंस कर सकते हैं।
इसमें कौन-सा फिल्ट्रेशन सिस्टम है?
यह डिवाइस 6-स्टेज RO फिल्ट्रेशन सिस्टम और 0.0001 माइक्रॉन की RO मेम्ब्रेन के साथ आता है।
क्या इसे ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है?
हां, यह Mijia App से कनेक्ट होता है और आप रियल टाइम टेम्परेचर और फिल्टर मॉनिटरिंग कर सकते हैं।
इसमें कितने वाटर टैंक हैं और उनकी कैपेसिटी क्या है?
1.2L प्यूर वाटर टैंक, 4L रॉ वॉटर टैंक और 1.8L वेस्ट वॉटर टैंक दिए गए हैं।
क्या यह एयर ट्रैवल सेफ है या पोर्टेबल है?
यह डेस्कटॉप यूज के लिए डिजाइन किया गया है और ट्रैवल के लिए नहीं है।
इसमें यूवी स्टेरिलाइजेशन और नॉइज़ कंट्रोल है क्या?
हां, इसमें UV‑स्टेरिलाइज्ड टैंक और 51.1 dB(A) डुअल लेयर नॉइज़ रिडक्शन मौजूद है।
क्या Xiaomi Mijia Liangbaikai प्यूरिफायर भारत में उपलब्ध होगा?
Xiaomi ने फिलहाल ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। इसके भारत में उपलब्ध होने की संभावना फिलहाल कम है।