TP-Link यूएसए ने नेक्स्ट जेनरेशन के Wi-Fi 8 की पूरी तरह टेस्टिंग कर ली है, जिससे यह ऐसी पहली कंपनी बन गई है।
Photo Credit: Unsplash/Dreamlike Street
Wi-Fi एक वायरलेस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी है।
TP-Link यूएसए ने नेक्स्ट जेनरेशन के Wi-Fi 8 की पूरी तरह टेस्टिंग कर ली है, जिससे यह ऐसी पहली कंपनी बन गई है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि उसने अमेरिका बेस्ड चिप निर्माता क्वालकॉम समेत अन्य टेक फर्म के साथ साझेदारी में तैयार एक प्रोटोटाइप डिवाइस का उपयोग करके डाटा भेजने और पाने में सफलता पाई है। टीपी-लिंक के अनुसार, इस टेस्टिंग से पता चला है कि वाई-फाई 8 सिर्फ एक कॉन्सेप्ट न होकर एक रियल वर्ल्ड दुनिया की टेक्नोलॉजी बनने की ओर काम कर रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कंपनी के अनुसार, टेस्टिंग ने वाई-फाई 8 के कोर सिग्नल और डेटा ट्रांसफर स्पीड का वेरिफिकेशन किया है जो नए स्टैंडर्ड की ग्रोथ में एक बड़ा कदम है। तैयार होने के बाद वाई-फाई 8 से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर या एक साथ कई डिवाइस कनेक्ट होने पर भी तेज, ज्यादा भरोसेमंद और ज्यादा स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करने की उम्मीद है।
Wi-Fi 8 पर अभी काम चल रहा है और टेस्टिंग भी शुरुआती फेज में है। इस टेक्नोलॉजी को IEEE के 802.11 बिलियन टास्क ग्रुप द्वारा स्टैंडर्ड बनाया जा रहा है, जिसमें क्वालकॉम, टीपी-लिंक जैसी कंपनियां और अन्य भी मदद कर रही हैं। टॉम्स हार्डवेयर की रिपोर्ट है कि IEEE 802.11 वर्किंग ग्रुप का फाइनल अप्रूवल मार्च 2028 के लिए तय है। इसका मतलब है कि वाई-फाई 8 पर बेस्ड पहले कमर्शियल डिवाइस जल्द ही नजर आने लगेंगे।
Wi-Fi 8 नेक्स्ट जेनरेशन की वायरलेस टेक्नोलॉजी है जिसे IEEE802.11 इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स द्वारा अल्ट्रा हाई रिलायबिलिटी (UHR) पहल के तहत तैयार किया जा रहा है। यह वर्तमान और पिछले वाई-फाई वर्जन से अलग जो कि फास्ट टॉप स्पीड पर बेस्ड थे। वाई-फाई 8 वायर्ड नेटवर्क के भरोसे के समान कनेक्शन को ज्यादा स्टेबल बनाना है।
Qualcomm के अनुसार, वाई-फाई 8 को एआई बेस्ड सिस्टम, रोबोटिक्स, इंडस्ट्रियल ऑटोमैशन और अन्य कंडीशन जैसे मॉड्रन उपयोग की डिमांड को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है जहां स्टेबल कनेक्टिविटी अहम है। क्वालकॉम ने कहा कि नया स्टैंडर्ड वाई-फाई 7 के मुकाबले में कई सुधार प्रदान करता है। कमजोर सिग्नल वाले एरिया में भी लगभग 25 प्रतिशत तेज स्पीड प्रदान करता है। 25 प्रतिशत लो लेटेंसी, जिसका मतलब है ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉल या स्ट्रीमिंग के दौरान कम देरी होती है। कम कनेक्शन ड्रॉप होते हैं खासकर कई एक्सेस पॉइंट्स के बीच जाते हुए मदद मिलती है। एनर्जी एफिशिएंसी और पीयर-टू-पीयर कम्युनिकेशन में सुधार होता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन