OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन को लेकर लगाए जा रहे कयास अगले 2 दिनों में खत्म हो जाएंगे। 16 अगस्त को यह स्मार्टफोन अपने होम मार्केट चीन में लॉन्च होने जा रहा है। तमाम
रिपोर्टों में यह बताया गया है कि अपकमिंग वनप्लस में 24 जीबी रैम दी जाएगी। स्टोरेज 1 टीबी होगा। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। ये सभी फीचर्स कन्फर्म होते हैं तो निश्चित रूप से OnePlus Ace 2 Pro एक पावरफुल डिवाइस होगी। अब एक नए टीजर में दावा किया गया है कि यह फोन Wi-Fi 7 प्रोटोकॉल को भी सपोर्ट करेगा। क्या होता है Wi-Fi 7? आइए जानते हैं।
Wi-Fi 7 अभी लॉन्च नहीं हुआ है। क्वॉलकॉम की
वेबसाइट बताती है कि वाई-फाई 7 के जरिए यूजर्स को एक्ट्रीम वायरलेस इंटरनेट स्पीड मिलती है, वो भी कम लेटेंसी के साथ। दावा है कि इसके आने से कई ऐसी टेक्नॉलजीज को एक्सपीरियंस करना आसान हो जाएगा, जो अभी नई-नई हैं। मसलन- सोशल क्लाउड बेस्ड गेमिंग, 8K वीडियो स्ट्रीमिंग और साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व कास्टिंग।
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक
पोस्ट में बताया गया है कि OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन वाई-फाई 7 प्रोटोकॉल से लैस होगा। यह बहुत तेज वाई-फाई स्पीड और बैंडविड्थ देगा। इसका मतलब है कि इंटरनेट ब्राउजिंग के मामले में इस फोन का कोई सानी नहीं होगा।
बात करें इस फोन के अन्य फीचर्स की तो पिछली रिपोर्टों में बताया जा चुका है कि यह स्मार्टफोन 150W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। कंपनी इसका 100W चार्जिंग वाला वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है, जो 5 हजार एमएएच बैटरी को पावर देगा। रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए तो OnePlus Ace 2 Pro में 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा, यह वही डिस्प्ले होगा जो ओपो रेनो 10 प्रो+ फोन में था। डिस्प्ले में कर्व्ड ऐजेस और स्लिम बेजेल्स होंगे। इस स्क्रीन की सप्लाई BOE द्वारा की जाएगी। कहा जाता है कि इसमें 50MP IMX890 मेन रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन में कुल 3 कैमरा होंगे, लेकिन दो और सेंसर कौन से होंगे, इसकी जानकारी अभी नहीं है।