भारतीय रेलवे ने UTS (अनारक्षित टिकट प्रणाली) ऐप पर मासिक लोकल ट्रेन पास बुक करने का ऑप्शन हटा दिया है।
Photo Credit: Pexels/Shantum Singh
RailOne ऐप पर मासिक पास बुक किया जा सकता है।
भारतीय रेलवे ने UTS (अनारक्षित टिकट प्रणाली) ऐप पर मासिक लोकल ट्रेन पास बुक करने का ऑप्शन हटा दिया है और यात्रियों को पास संबंधी सर्विस के लिए नए RailOne प्लेटफॉर्म पर जाने का निर्देश दिया है। वैध पास यात्री चेकिंग के दौरान UTS ऐप के जरिए अपना पास दिखा कर सकते हैं, लेकिन प्लेटफॉर्म पर अब नए पास नहीं खरीदे जा सकेंगे। सभी पास संबंधी सर्विस के लिए अब यात्रियों को RailOne पर जाने के लिए कहा जा रहा है, हालांकि UTS अनारक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा प्रदान करता रहेगा।
UTS ऐप 1 मार्च से बंद होने होने की अफवाह है, जिसके लेकर कहा जा रहा है कि इसे RailOne ऐप से बदल दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक सरकारी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। यूजर्स ने X पर UTS ऐप पर 'टिकट ट्रांसफर'ऑप्शन के बारे में बताया है। इससे सीजन टिकट और वॉलेट में मौजूद पैसे को RailOne ऐप में ट्रांसफर किया जा सकता है।
आपको बता दें कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्रालय ने RailOne ऐप के जरिए खरीदे गए अनारक्षित टिकटों पर 3% का डिस्काउंट शुरू किया है। यह स्कीम 14 जनवरी से 14 जुलाई तक चलेगी। RailOne एप्लिकेशन अब गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म कई रेलवे सर्विस एक साथ प्रदान करता है। इनमें मासिक पास बुक करना,रिजर्वेशन और बिना रिजर्वेशन वाली टिकट खरीदना, रिफंड, भोजन ऑर्डर करना, ट्रेन सर्च करना और PNR स्टेटस चेक करना शामिल है। पास धारकों को RailOne पर पूरी तरह निर्भर होने से पहले ही अपना ट्रांसफर करना चाहिए। वर्तमान में UTS अभी भी मौजूद है, लेकिन इसका महत्व कम हो रहा है।
UTS ऐप यात्रा टिकट की बुकिंग की सुविधा प्रदान करता है। हालांकि, सीजन पास को ट्रांसफर करना जरूरी है। यह प्रक्रिया UTS एप्लिकेशन में मौजूद ट्रांसफर टिकट फीचर के जरिए होती है। यह प्रक्रिया काफी आसान है और सिर्फ कुछ ही मिनटों में इसे किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi का बजट साउंड सिस्टम लॉन्च: इसमें है वायरलेस सबवूफर और RGB लाइटिंग, जानें कीमत
Lava भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 डिस्प्ले वाला फोन! डिजाइन Xiaomi के फ्लैगशिप फोन जैसा
स्मार्ट गैजेट्स के बाद अब स्मार्ट दवा! चिप वाली गोली पेट में जाके भेजेगी सिग्नल, जानें किस काम आएगी