लीक के अनुसार, यूरोप में Samsung Galaxy S26 स्मार्टफोन मॉडल्स की सेल 11 मार्च से शुरू होगी। सेल में एक्सेसरीज भी उपलब्ध होंगी।
Photo Credit: X/@smasithick
Samsung Galaxy S26 सीरीज का लॉन्च फरवरी में संभावित है।
Samsung Galaxy S26 सीरीज के लॉन्च का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। इस सीरीज का लॉन्च अब काफी नजदीक है। नए लीक में इसकी लॉन्च डेट को लेकर बड़ा दावा किया गया है। Samsung Galaxy S26 सीरीज फरवरी में दस्तक देने वाली है। महीने के आखिरी हफ्ते में कंपनी इसे लॉन्च करेगी। अपडेट में लॉन्च डेट भी बताई गई है। कंपनी अपना Galaxy Unpacked Event फरवरी में ही आयोजित करेगी। इसी के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज से भी ब्रांड पर्दा उठाएगी। इतना ही नहीं, सेल डेट का खुलासा भी यहां हो गया है। आइए जानते हैं नई सीरीज के बारे में सभी खास बातें।
Samsung Galaxy S26 Sale Date
Samsung Galaxy S26 सीरीज लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है। एक के बाद एक लीक्स इसे लेकर सामने आ रहे हैं। सीरीज का लॉन्च 25 फरवरी को बताया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जाने-माने टिप्स्टर Billbil-Kun ने दावा किया है कि सीरीज 25 फरवरी को दस्तक देगी। Billbil-Kun को सटीक लॉन्च डेट टिप करने के लिए जाना जाता है। टिप्स्टर ने यह भी कहा है कि यूरोप में Samsung Galaxy S26 स्मार्टफोन मॉडल्स की सेल 11 मार्च से शुरू होगी। सेल में एक्सेसरीज भी उपलब्ध होंगी। इसके अलावा टिप्स्टर @smasithick ने भी दावा किया है कि सीरीज का लॉन्च 25 फरवरी को होगा।
BREAKING 🚨 Galaxy S26 Series is launching on 25th February 2026! pic.twitter.com/ZrjEVjSzNV
— S M A Sithick (@smasithick) January 7, 2026
तीन मॉडल होंगे शामिल
Samsung Galaxy S26 सीरीज लॉन्च डेट को लेकर इससे पहले भी कई बार दावे हो चुके हैं। टिप्स्टर Evan Blass ने भी इसी लॉन्च डेट को लेकर दावा किया है। यानी बहुत संभव है कि 25 फरवरी को ही गैलेक्सी एस 26 सीरीज का लॉन्च करेगी। सीरीज में तीन मॉडल्स शामिल हो सकते हैं जिनमें Galaxy S26, Galaxy S26+, और Galaxy S26 Ultra को शामिल किया जाएगा।
Exynos 2600 चिप की होगी पावर
नई सीरीज में कंपनी लेटेस्ट चिपसेट Exynos 2600 का इस्तेमाल कर सकती है। यह ब्रांड का अबतक का सबसे पावरफुल चिपसेट बताया जा रहा है जो परफॉर्मेंस को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएगा। हालांकि कुछ चुनिंदा मार्केट्स में ही इस चिप के साथ फोन उपलब्ध होंगे। अधिकतर देशों में कंपनी Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ मॉडल्स पेश कर सकती है। इसके साथ ही स्मार्टफोन मॉडल्स में धांसू AI फीचर्स इंटीग्रेट किए जाएंगे। चूंकि दुनियाभर में मैमोरी चिप की शॉर्टेज है, इसलिए इस बार स्मार्टफोन मॉडल्स की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Xiaomi ने 34 इंच बड़ा, 180Hz कर्व डिस्प्ले गेमिंग मॉनिटर किया लॉन्च, जानें कीमत
Samsung Galaxy S26 Ultra की पहली झलक! डिजाइन, कलर्स समेत खास फीचर्स का खुलासा
100 फीट बड़े 4 एस्टरॉयड धरती से टकराने वाले हैं? जानें NASA का अलर्ट
स्मार्टबैंड बैन किए तो स्मार्ट अंडरवियर बना दिए! Whoop कंपनी का टेनिस खिलाड़ियों के लिए अनोखा कदम