Tesla और भारत सरकार के बीच आगे नहीं बढ़ रही बात! यह है वजह

लगभग एक साल से कंपनी नई दिल्ली में अधिकारियों के आगे पैरवी कर रही है।

Tesla और भारत सरकार के बीच आगे नहीं बढ़ रही बात! यह है वजह

मौजूदा वक्‍त में भारत में इलेक्ट्रिक गाडि़यों पर 100 प्रतिशत तक इम्‍पोर्ट टैक्‍स लगाता है।

ख़ास बातें
  • कंपनी चाहती है कि गाड़‍ियों पर लगने वाली इम्‍पोर्ट ड्यूटी को कम किया जाए
  • सरकार लोकल लेवल पर मैन्‍युफैक्‍चरिंग की प्रतिबद्धता टेस्‍ला से चाहती है
  • कंपनी ने अभी तक देश में निवेश का कोई ठोस प्‍लान शेयर नहीं किया है
विज्ञापन
भारत में टेस्‍ला (Tesla) कारों की बिक्री कब से शुरू होगी। यह सवाल बीते काफी वक्‍त से बना हुआ है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने रॉयटर्स को बताया है कि संभावित टैक्‍स बेनिफ‍िट को लेकर टेस्‍ला और भारत के बीच गतिरोध है, क्‍योंकि सरकार लोकल लेवल पर मैन्‍युफैक्‍चरिंग की प्रतिबद्धता टेस्‍ला से चाहती है। इसके बगैर वह कोई टैक्‍स बेनिफ‍ि‍ट नहीं देना चाहती। टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक गा‍ड़‍ियों को भारत में इम्‍पोर्ट करके बेचने के लिए बेताब है। लगभग एक साल से कंपनी नई दिल्ली में अधिकारियों के आगे पैरवी कर रही है। कंपनी चाहती है कि गाड़‍ियों पर लगने वाली इम्‍पोर्ट ड्यूटी को कम किया जाए, जिसे कंपनी के अरबपति CEO एलन मस्क दुनिया में सबसे ज्‍यादा बता चुके हैं। 

लेकिन भारत के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वो टेस्ला की पैरवी से संतुष्‍ट नहीं हैं। कंपनी ने अभी तक देश में निवेश करने के लिए कोई ठोस प्‍लान शेयर नहीं किया है। ऐसी कोई योजना नहीं बताई है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया' व‍िजन के तहत हो। लोकल लेवल पर मैन्‍युफैक्‍चरिंग को बढ़ावा दे और रोजगार के अवसर पैदा करे। टेस्ला की तरफ से मामले में सीधी जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि भारत सरकार के साथ बातचीत ‘अजीब गतिरोध की स्थिति' में पहुंच गई है। उस व्‍यक्‍ति ने कहा, ‘चीजें आगे नहीं बढ़ रही हैं।' इस सोर्स ने अपनी पहचान जाहिर करने से इनकार कर दिया।

यह गतिरोध टेस्‍ला को परेशान कर सकता है, क्योंकि कंपनी अपनी कारों को किफायती और बिजनेस को व्‍यवहारिक बनाने के लिए कम इम्‍पोर्ट टैक्‍स की उम्‍मीद कर रही थी। मौजूदा वक्‍त में भारत में इलेक्ट्रिक गाडि़यों पर 100 प्रतिशत तक इम्‍पोर्ट टैक्‍स लगाता है। इससे भारत में मंगाने पर कार की लैंडिंग कॉस्‍ट, कार के प्राइस अलावा 30 लाख रुपये या उससे से भी ज्‍यादा बढ़ जाती है। 

इसी वजह से भारत में टेस्ला कारें दुनिया में सबसे महंगी हो जाएंगी और ज्‍यादातर कस्‍टमर टेस्‍ला कार नहीं खरीद पाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, टेस्‍ला के अधिका‍रियों ने कहा है कि वह मैन्‍युफैक्‍चरिंग की ओर भी बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार इस बारे में टेस्‍ला से कमिटमेंट चाहती है। भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘अगर वे यहां कुछ भी निवेश नहीं करना चाहते हैं, तो वह मॉडल कैसे काम करेगा।' टेस्‍ला ने इस मामले में कमेंट नहीं किया।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  2. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  3. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  4. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  5. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  6. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  7. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  8. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
  9. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. मार्क जुकरबर्ग की गलती पर Meta ने मांगी माफी, भारत को लेकर कही थी झूठी बात
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »