बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Maruti Suzuki की अक्टूबर में बिक्री 1,77,266 यूनिट्स की रही। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। कंपनी के लिए SUV के सेगमेंट में Brezza और Grand Vitara अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
पिछले महीने मारूति सुजुकी ने यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में 59,147 यूनिट्स बेची हैं। पिछले वर्ष के इसी महीने में इस सेगमेंट में
कंपनी की सेल्स 30,971 यूनिट्स की थी। इस वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में कंपनी की पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स बढ़कर 10,41,154 यूनिट्स की रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,34,887 यूनिट्स की थी। हाल ही में मारूति सुजुकी ने Jimny SUV को लॉन्च किया था। इसे कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि, कंपनी की स्मॉल कारों की
बिक्री में कमी हो रही है। इस बारे में हाल ही में मारूति सुजुकी के चेयरमैन, R C Bhargava ने कहा था कि जब तक सरकार की ओर से टैक्स में कटौती नहीं की जाती तब तक स्मॉल कारों की बिक्री में रिकवरी नहीं होगी।
कुछ महीने पहले सेमीकंडक्टर्स की शॉर्टेज से कंपनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। मारूति सुजुकी के लिए सेमीकंडक्टर्स की सप्लाई में सुधार हुआ है। पिछली तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में लगभग 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने जुलाई से सितंबर के बीच लगभग 3,717 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया है। पिछले वर्ष की समान अवधि में मारूति सुजुकी का प्रॉफिट 2,062 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने बताया है कि प्रॉफिट में बढ़ोतरी का बड़ा कारण उसके स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) की मजबूत डिमांड है। इसके अलावा इनपुट कॉस्ट में कुछ कमी होने का भी कंपनी को फायदा मिला है।
मारूति सुजुकी के पास Grand Vitara, Fronx, Jimny और Brezza जैसे SUV हैं। इसके Ertiga जैसे यूटिलिटी व्हीकल्स की भी डिमांड बढ़ी है। हाल ही में कंपनी ने 10 लाख ऑटोमैटिक व्हीकल्स बेचने की उपलब्धि हासिल की थी। कंपनी के 16 मॉडल्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम की पेशकश की जाती है। मारूति सुजुकी ने बताया था कि उसकी NEXA रिटेल चेन के कस्टमर्स हाई-एंड ऑटोमैटिक वेरिएंट्स को अधिक पसंद करते हैं। कंपनी की ऑटोमैटिक कारों की सेल्स में इसकी लगभग 58 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।