TCS के CEO Rajesh Gopinathan ने दिया इस्तीफा, K Krithivasan संभालेंगे कमान

पिछले कुछ महीनों से भारत के साथ ही ग्लोबल टेक इंडस्ट्री को इकोनॉमिक स्लोडाउन और कुछ अन्य कारणों से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 16 मार्च 2023 23:15 IST
ख़ास बातें
  • कंपनी के साथ गोपीनाथन 15 सितंबर तक बने रहेंगे
  • IT सेक्टर पर अमेरिका और यूरोप में स्लोडाउन का असर पड़ा है
  • बहुत सी IT कंपनियां कॉस्ट घटाने के उपाय कर रही हैं

देश की IT इंडस्ट्री को अपने दो प्रमुख मार्केट्स में चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के CEO, Rajesh Gopinathan ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने उनकी जगह BFSI के हेड, K Krithivasan को CEO नॉमित किया है। कंपनी के साथ गोपीनाथन 15 सितंबर तक बने रहेंगे। पिछले कुछ महीनों से भारत के साथ ही ग्लोबल टेक इंडस्ट्री को इकोनॉमिक स्लोडाउन और कुछ अन्य कारणों से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा, " TCS के साथ 22 वर्ष से अधिक के शानदार करियर और पिछले छह वर्षों के दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के तौर पर सफल पारी के बाद राजेश गोपीनाथन ने कंपनी को छोड़ने का फैसला किया है। बोर्ड ने K Krithivasan को तुरंत प्रभाव से CEO के तौर पर नामित किया है। गोपीनाथन के साथ कृतिवासन बीच की अवधि में कार्य करेंगे और उन्हें अगले फाइनेंशियल ईयर में मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त किया जाएगा।" देश की IT इंडस्ट्री को अपने दो प्रमुख मार्केट्स - अमेरिका और यूरोप में चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। 

TCS के साथ 1989 में जुड़ने वाले कृतिवासन ने कंपनी के साथ अपने करियर के दौरान विभिन्न डिविजंस की अगुवाई की है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में TCS का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही में लगभग 9,800 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया था। कंपनी की अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान ऑर्डर बुक 7.8 अरब डॉलर की रही। यह सितंबर तिमाही में 8.1 अरब डॉलर की थी। 

एनालिस्ट्स ने तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 11,046 करोड़ रुपये रहने का अनुमान दिया था। IT सेक्टर पर अमेरिका और यूरोप में स्लोडाउन का असर पड़ा है, जहां से इसे अपने रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा मिलता है। कंपनी ने तीसरी तिमाही के लिए अपने अधिकतर वर्कर्स को 100 प्रतिशत वेरिएबल पे देने का फैसला किया था। TCS ने दूसरी तिमाही में भी 100 प्रतिशत वेरिएबल पे का भुगतान किया था। कंपनी की वर्कफोर्स में तीसरी तिमाही में 2,197 वर्कर्स की कमी हुई थी। दिसंबर में समाप्त तिमाही के TCS की कुल वर्कफोर्स 6,13,974 की थी। पिछले कुछ महीनों में माइक्रोसॉफ्ट सहित कुछ बड़ी सॉफ्टवेयर और टेक कंपनियों ने कॉस्ट घटाने के लिए छंटनी जैसे कदम भी उठाए हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Software, Challenges, TCS, IT, Market, Economy, Workers, Microsoft, Demand, Revenue, CEO, Profit

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus Ace 6T लॉन्च से पहले डिजाइन हो गया लीक, 16GB रैम, पावरफुल चिपसेट से होगा लैस!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Honda के Activa e, QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रुकी मैन्युफैक्चरिंग, स्टॉक नहीं बिकना हो सकता है कारण 
  2. OnePlus Ace 6T लॉन्च से पहले डिजाइन हो गया लीक, 16GB रैम, पावरफुल चिपसेट से होगा लैस!
  3. Rs 1,999 में मिल रहे Rs 8 हजार के JBL हेडफोन! Amazon का सबसे धांसू ऑफर
  4. 8GB रैम, 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ POCO Pad X1 टैबलेट नवंबर में इस दिन होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. Google ने पलट दिया गेम! अब Android से iPhone में चुटकी में शेयर कर सकेंगे फाइल
  6. 7000mAh बैटरी वाला सस्ता Oppo फोन जल्द हो सकता है लॉन्च!
  7. स्मार्टफोन साथ में लेकर सोते हैं? हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान
  8. New Aadhaar App: अब आधार कॉपी देने का झंझट खत्म! नए ऐप में ऑफलाइन वैरिफिकेशन, फेस अनलॉक जैसे धांसू फीचर्स
  9. बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन खरीदते हुए ध्यान में रखें ये 10 बातें
  10. Royal Enfield ने भारत में पेश की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea S6
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.