• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Zip फाइल के लिए इस सॉफ्टवेयर को यूज करने वालों के लिए सरकार की गंभीर चेतावनी!

Zip फाइल के लिए इस सॉफ्टवेयर को यूज करने वालों के लिए सरकार की गंभीर चेतावनी!

ये विदेशी हैकिंग ग्रुप अल्लाकोर और एरेस जैसे रिमोट एक्सेस ट्रोजन (RAT) नाम के सॉफ्टवेयर को सरकारी नेटवर्क में घुसने के लिए WinRAR सॉफ्टवेयर की एक कमजोरी का उपयोग कर रहे हैं।

Zip फाइल के लिए इस सॉफ्टवेयर को यूज करने वालों के लिए सरकार की गंभीर चेतावनी!

Photo Credit: Unsplash

ख़ास बातें
  • WinRAR सॉफ्टवेयर में मौजूद खामियों का फायदा उठा रहे हैं विदेशी हैकर्स
  • ट्रोजन के जरिए सरकारी नेटवर्क में घुसपैठ कर सकते हैं
  • अल्लाकोर और एरेस जैसे रिमोट एक्सेस ट्रोजन (RAT) का करते हैं इस्तेमाल
विज्ञापन
हैकर्स का टार्गेट केवल आम व्यक्ति ही नहीं, बल्कि सरकार भी होती है। भारत सरकार ने पिछले साल दो बार अपने अधिकारियों को विदेशी हैकर्स, खासतौर पर पाकिस्तानी और चीनी हैकर्स से सचेत रहने के लिए कहा था और अब, एक लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार ने एक बार फिर अपने अधिकारियों के लिए पाकिस्तान से जुड़े एक साइबर थ्रेट ग्रुप से जुड़ा चेतावनी नोटिस जारी किया है। यह ग्रुप AllaKore and Ares जैसे ट्रोजन के साथ सरकारी नेटवर्क में घुसपैठ करने के लिए WinRAR सॉफ्टवेयर में खामियों का फायदा उठा रहा है। फाइलों को कंप्रेस करने या उन्हें एक्सट्रैक्ट करने वाला यह सॉफ्टवेयर अब दुर्भावनापूर्ण एक्टिविटी का प्रवेश द्वार बन गया है।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट कहती है कि भारत सरकार ने अपने अधिकारियों को पाकिस्तानी साइबर थ्रेट ग्रुप से सचेत रहने के लिए कहा है, जो कथित तौर पर WinRAR सॉफ्टवेयर में मौजूद खामियों का फायदा उठाकर ट्रोजन के जरिए सरकारी नेटवर्क में घुसपैठ कर सकते हैं। ये संवेदनशील जानकारी को एक्सेस करने के लिए विदेशी नेशन-स्टेट-एफिलिएटेड साइबर थ्रेट ग्रुप द्वारा भारतीय सरकारी संस्थानों, विशेष रूप से डिफेंस यूनिट्स को टार्गेट करने की एक चिंताजनक प्रवृत्ति का संकेत है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि भारत सरकार ने विदेशी साइबर थ्रेट ग्रुप से अपने कर्मचारियों को सचेत रहने के लिए कहा हो। समान पब्लिकेशन की एक पुरानी रिपोर्ट बताती हैं कि पिछले साल सरकार ने अलग-अलग समय पर पाकिस्तानी और चीनी हैकिंग ग्रुप्स को लेकर अपने अधिकारियों को चेतावनी जारी की थी।

9 अप्रैल को सामने आई इस हालिया सलाह में SideCopy नाम के ग्रुप के बारे में चेतावनी दी गई है। ये ग्रुप अल्लाकोर और एरेस जैसे रिमोट एक्सेस ट्रोजन (RAT) नाम के सॉफ्टवेयर को सरकारी नेटवर्क में घुसने के लिए WinRAR सॉफ्टवेयर की एक कमजोरी का उपयोग कर रहे हैं। ये RAT पेचीदा हैं, जो सिस्टम डिटेल्स चुरा सकते हैं, कीस्ट्रोक्स रिकॉर्ड कर सकते हैं, स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और यहां तक ​​कि फाइलों को इधर-उधर भी कर सकते हैं। फिर वे इस चुराए गए डेटा को कमांड एंड कंट्रोल (C2) सर्वर पर भेजते हैं।

साइडकॉपी, जो मूल रूप से पाकिस्तान से आया माना जाता है और कम से कम 2019 से एक्टिव है, मुख्य रूप से दक्षिण एशिया के देशों, विशेष रूप से भारत के रक्षा क्षेत्रों और अफगानिस्तान में ग्रुप्स को टार्गेट करता है। ये लोगों को डिफेंस कंटेंट के बारे में नकली ईमेल भेजकर धोखा देते हैं, उनसे मैलिशियस अटैचमेंट खुलवाते हैं और उनके कंप्यूटर को संक्रमित कर देते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: Hackers, Hacking, Pakistani Hackers, Chinese hackers, SideCopy
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Turbo 6 में होगा 165Hz डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, 8 जनवरी को होने जा रहा लॉन्च
  2. Amazon ने Alexa+ का वेब वर्जन कर दिया लॉन्च, जानें यूजर्स को मिलेंगे कैसे फीचर्स
  3. AI गर्लफ्रेंड ने कर लिया ब्रेकअप! वायरल हुई 'डिजिटल प्रेम कहानी'
  4. WhatsApp लेकर आया AI स्टिकर्स, अपनी पसंद से खुद बनाएं और करें शेयर
  5. गणतंत्र दिवस की परेड देखें मात्र 20 रुपये में, मोबाइल से ऑनलाइन बुक करें टिकट, ये है पूरा तरीका
  6. 25 घंटे की बैटरी के साथ JBuds Mini ANC ईयरबड्स लॉन्च, IP55 रेटिंग से लैस, जानें कीमत
  7. Samsung का फ्लिप स्मार्टफोन मिल रहा 50 हजार रुपये सस्ता, यहां होगी जबरदस्त बचत
  8. 160, 120 फीट बड़े एस्टरॉयड्स से पृथ्वी को खतरा आज!
  9. Simple One Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, 1.40 लाख रुपये का शुरुआती प्राइस
  10. Motorola का पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन कल होगा लॉन्च, दो कलर के हो सकते हैं ऑप्शन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »