• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • E Challan Scam: WhatsApp पर चल रहे ई चालान स्कैम से सावधान! 16 लाख रुपये तक चुरा चुके हैं हैकर्स

E-Challan Scam: WhatsApp पर चल रहे ई-चालान स्कैम से सावधान! 16 लाख रुपये तक चुरा चुके हैं हैकर्स

भारतीयों को नए ई-चालान फ्रॉड में फसाया जा रहा है। रिसर्चर्स की टीम ने पता लगाया है कि वियतनामी हैकर्स इसके पीछे हैं और वे WhatsApp पर मैसेज भेजकर इस स्कैम को अंजाम दे रहे हैं।

E-Challan Scam: WhatsApp पर चल रहे ई-चालान स्कैम से सावधान! 16 लाख रुपये तक चुरा चुके हैं हैकर्स

Photo Credit: Unsplash/ Grant Davies

भारतीयों को नए ई-चालान फ्रॉड में फसाया जा रहा है।

ख़ास बातें
  • Wromba फैमिली के इस मैलवेयर ने 4,400 से अधिक डिवाइस को अटैक किया है
  • इसमें 16 लाख रुपये से अधिक के धोखाधड़ी वाले लेनदेन हुए हैं
  • व्यक्तिगत जानकारी चुराता है और ओटीपी को रोकता है यह मैलवेयर
विज्ञापन
वियतनामी हैकर्स WhatsApp पर नकली ट्रैफिक ई-चालान (E-Challan) मैसेज के जरिए Android मैलवेयर कैंपेन के साथ भारतीयों को टार्गेट कर रहे हैं। रिसर्चर्स की एक टीम ने पता लगाया है कि Wromba फैमिली के इस मैलवेयर ने 4,400 से अधिक डिवाइस को अटैक किया है, जिससे 16 लाख रुपये से अधिक के धोखाधड़ी वाले लेनदेन हुए हैं। स्कैमर्स परिवाहन सेवा या कर्नाटक पुलिस बनकर यूजर्स को एक नकली ऐप डाउनलोड करने के लिए झांसा देते हैं, जो व्यक्तिगत जानकारी चुराता है और ओटीपी को रोकता है, जिससे फाइनेंशियल फ्रॉड को अंजाम दिया है। गुजरात और कर्नाटक सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र हैं।

CloudSEK की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों को नए ई-चालान फ्रॉड में फसाया जा रहा है। रिसर्चर्स की टीम ने पता लगाया है कि वियतनामी हैकर्स इसके पीछे हैं और वे WhatsApp पर मैसेज भेजकर इस स्कैम को अंजाम दे रहे हैं। हैकर्स एक हाईटेक Android मैलवेयर कैंपेन के तहत व्हाट्सऐप पर नकली ट्रैफिक ई-चालान मैसेज भेज रहे हैं। यह मैलवेयर Wromba फैमिली से जुड़ा है। बताया गया है कि इसने 4,400 से अधिक डिवाइसों को संक्रमित कर दिया है और केवल एक घोटालेबाज ऑपरेटर द्वारा 16 लाख रुपये से अधिक के धोखाधड़ी वाले लेनदेन को अंजाम दिया है।

थ्रेट रिसर्चर विकास कुंडू का कहना है कि "वियतनामी व्हाट्सऐप पर वाहन चालान जारी करने के बहाने दुर्भावनापूर्ण मोबाइल ऐप शेयर करके भारतीय यूजर्स को निशाना बना रहे हैं।" ये घोटालेबाज खुद को परिवाहन सेवा या कर्नाटक पुलिस दिखाते हैं और फर्जी ई-चालान मैसेज भेजते हैं और लोगों को एक दुर्भावनापूर्ण ऐप इंस्टॉल करने के लिए बरगलाते हैं। ऐप व्यक्तिगत जानकारी चुराने का काम करता है।

रिपोर्ट कहती है कि WhatsApp मैसेज के अंदर लिंक पर क्लिक करने से वैध एप्लिकेशन का रूप रखने वाला Apk डाउनलोड हो जाता है, जिसे यूजर्स जल्दी में या अनजाने में इंस्टॉल कर लेते हैं। एक बार इंस्टॉल होने के बाद, मैलवेयर कॉन्टैक्ट, फोन कॉल, SMS मैसेज तक एक्सेस हासिल कर लेता है और डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप बनने की क्षमता सहित कुछ अहम परमीशन ले लेता है।

इसके बाद यह ओटीपी और अन्य संवेदनशील संदेशों को चुराता है, जो हैकर्स को पीड़ितों के ई-कॉमर्स अकाउंट में लॉग इन करने, गिफ्ट कार्ड खरीदने और बिना कोई निशान छोड़े उन्हें रीडीम करने में सक्षम बनाता है। बताया गया है कि मैलवेयर का इस्तेमाल करके, हैकर्स ने 271 गिफ्ट कार्ड को एक्सेस किया है, जिससे 16,31,000 रुपये का लेनदेन हुआ है। गुजरात में सबसे ज्यादा अटैक हुए हैं और उसके बाद कर्नाटक का स्थान है।

ऐसे मैलवेयर खतरों से बचाने के लिए CloudSEK ने यूजर्स से सतर्क रहने और केवल Google Play Store जैसे विश्वसनीय सोर्स से ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए की सलाह दी है। इसके अलावा, यूजर्स को ऐप अनुमतियों को सीमित करने और नियमित रूप से उनके रिव्यू करने की भी सलाह दी है। यूजर्स को अपने बैंक ऐप्स और स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम व सिक्योरिटी पैच को भी लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखना चाहिए।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की सेल में LG, Samsung और कई ब्रांड्स के स्मार्ट TVs पर 50 प्रतिशत से ज्यादा तक डिस्काउंट
  2. Lava Blaze AMOLED 2 5G जल्द होगा लॉन्च: डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म, Rs 15,000 से कम होगी कीमत!
  3. Oben Rorr EZ Sigma इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च: 175 km की रेंज और रिवर्स मोड भी, लेकिन कीमत स्कूटर जितनी!
  4. Pixel 9a पर Rs 7,000 का फ्लैट डिस्काउंट, कोई स्पेशल शर्त नहीं, बस यूज करें ये कॉमन कार्ड!
  5. Xiaomi का नया पावर बैंक फोन के पीछे चिपक जाएगा, बिना केबल के भी करेगा चार्ज, जानें कीमत
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus, Redmi, Lava और कई ब्रांड्स के मोबाइल्स पर बेस्ट डील्स
  7. Samsung के Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP2 प्राइमरी कैमरा
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale: Dell, Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के परफॉर्मेंस लैपटॉप पर बड़ा डिस्काउंट
  9. Siri की छुट्टी! Apple ला रहा है नया Answer Engine, बदल देगा iPhone का एक्सपीरिएंस
  10. Vodafone Idea के इस प्लान में पूरे परिवार को अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉल और OTT के बेनिफिट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »