Xiaomi Magnetic Power Bank Stand की कीमत 169 युआन (लगभग 2,000 रुपये) रखी गई है।
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi Magnatic Power Bank CCC सर्टिफाइड है और फ्लाइट में कैरी करने के लिए भी सेफ बताया गया है
Xiaomi ने चाइना में एक नया पावर बैंक लॉन्च किया है जिसका नाम Magnetic Power Bank Stand 10000mAh है। इस डिवाइस की खास बात है कि इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग, 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और एक इन-बिल्ट स्टैंड दिया गया है जो लगभग 80 डिग्री तक खुलता है। Xiaomi ने इसमें 17 N52H ग्रेड के मैग्नेट्स का यूज किया है जिससे iPhone 12 और उसके बाद वाले मॉडल्स (iPhone 16e को छोड़कर) को मजबूती से अटैच किया जा सकता है ।
Xiaomi Magnetic Power Bank Stand की कीमत 169 युआन (लगभग 2,000 रुपये) रखी गई है। यह फिलहाल JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन - लाइट ब्लू, लाइट पर्पल, लाइट ब्राउन और डार्क ग्रे में पेश किया है। डिवाइस CCC सर्टिफाइड है और इसका 37Wh पावर रेटिंग इसे फ्लाइट में कैरी करने के लिए भी सेफ बनाती है।
Xiaomi पावर बैंक में इन-बिल्ट USB-C केबल दी गई है जिसमें L-शेप कनेक्टर है। ये केबल 33W तक आउटपुट और 30W तक इनपुट सपोर्ट करता है (12V/2.5A चार्जर के साथ)। वायरलेस चार्जिंग 5W, 7.5W, 10W और 15W तक सपोर्ट करती है, जिससे Qi-कम्पैटिबल डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है। यह एक साथ तीन डिवाइसेज को चार्ज कर सकता है - दो वायर्ड और एक वायरलेस।
इस डिवाइस के फ्रंट में एक डिजिटल डिस्प्ले भी है जो बैटरी परसेंटेज, चार्जिंग स्टेटस और एरर इंडिकेशन दिखाता है। अंदर दो 5000mAh की बैटरी सेल्स हैं जिनका टोटल एनर्जी रेटिंग 37Wh है। Xiaomi के लैब टेस्ट्स के मुताबिक, यह Xiaomi 15 Pro या iPhone 16 Pro को दो बार फुल चार्ज कर सकता है।
चार्जिंग प्रोटोकॉल की बात करें तो यह PD3.0, QC3.0, PPS, Apple 2.4A और BC1.2 जैसे मल्टीपल स्टैंडर्ड्स को सपोर्ट करता है। यह डिवाइस Xiaomi, Apple, Huawei, OnePlus, Oppo और Vivo जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स के साथ कम्पैटिबल है। इसमें टेम्परेचर कंट्रोल, शॉर्ट सर्किट, ओवरवोल्टेज और सेफ पास-थ्रू जैसे 9 लेयर सेफ्टी प्रोटेक्शन दिए गए हैं।
इसकी कीमत 169 युआन यानी लगभग 2,000 रुपये रखी गई है।
हां, ये 15W तक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यह Xiaomi, Apple, OnePlus, Huawei, Oppo, Vivo जैसे डिवाइसेज के साथ कम्पैटिबल है।
हां, इसमें 17 N52H-ग्रेड मैग्नेट्स हैं जो iPhone 12 और बाद के मॉडल्स के साथ काम करते हैं (iPhone 16e को छोड़कर)।
ये एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकता है, दो वायर्ड और एक वायरलेस।
हां, इसमें एक L-शेप USB-C केबल इनबिल्ट दी गई है।
हां, इसका 37Wh रेटिंग एयर ट्रैवल के लिए सेफ है और ये CCC सर्टिफाइड है।
10000mAh की बैटरी है, जो 33W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन