• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Xiaomi का नया पावर बैंक फोन के पीछे चिपक जाएगा, बिना केबल के भी करेगा चार्ज, जानें कीमत

Xiaomi का नया पावर बैंक फोन के पीछे चिपक जाएगा, बिना केबल के भी करेगा चार्ज, जानें कीमत

Xiaomi Magnetic Power Bank Stand की कीमत 169 युआन (लगभग 2,000 रुपये) रखी गई है।

Xiaomi का नया पावर बैंक फोन के पीछे चिपक जाएगा, बिना केबल के भी करेगा चार्ज, जानें कीमत

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi Magnatic Power Bank CCC सर्टिफाइड है और फ्लाइट में कैरी करने के लिए भी सेफ बताया गया है

ख़ास बातें
  • Xiaomi Magnetic Power Bank Stand की कीमत 169 युआन है
  • यह फिलहाल JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है
  • 37Wh पावर रेटिंग इसे फ्लाइट में कैरी करने के लिए भी सेफ बनाती है
विज्ञापन

Xiaomi ने चाइना में एक नया पावर बैंक लॉन्च किया है जिसका नाम Magnetic Power Bank Stand 10000mAh है। इस डिवाइस की खास बात है कि इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग, 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और एक इन-बिल्ट स्टैंड दिया गया है जो लगभग 80 डिग्री तक खुलता है। Xiaomi ने इसमें 17 N52H ग्रेड के मैग्नेट्स का यूज किया है जिससे iPhone 12 और उसके बाद वाले मॉडल्स (iPhone 16e को छोड़कर) को मजबूती से अटैच किया जा सकता है ।

Xiaomi Magnetic Power Bank Stand की कीमत 169 युआन (लगभग 2,000 रुपये) रखी गई है। यह फिलहाल JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन - लाइट ब्लू, लाइट पर्पल, लाइट ब्राउन और डार्क ग्रे में पेश किया है। डिवाइस CCC सर्टिफाइड है और इसका 37Wh पावर रेटिंग इसे फ्लाइट में कैरी करने के लिए भी सेफ बनाती है।

Xiaomi पावर बैंक में इन-बिल्ट USB-C केबल दी गई है जिसमें L-शेप कनेक्टर है। ये केबल 33W तक आउटपुट और 30W तक इनपुट सपोर्ट करता है (12V/2.5A चार्जर के साथ)। वायरलेस चार्जिंग 5W, 7.5W, 10W और 15W तक सपोर्ट करती है, जिससे Qi-कम्पैटिबल डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है। यह एक साथ तीन डिवाइसेज को चार्ज कर सकता है - दो वायर्ड और एक वायरलेस।

इस डिवाइस के फ्रंट में एक डिजिटल डिस्प्ले भी है जो बैटरी परसेंटेज, चार्जिंग स्टेटस और एरर इंडिकेशन दिखाता है। अंदर दो 5000mAh की बैटरी सेल्स हैं जिनका टोटल एनर्जी रेटिंग 37Wh है। Xiaomi के लैब टेस्ट्स के मुताबिक, यह Xiaomi 15 Pro या iPhone 16 Pro को दो बार फुल चार्ज कर सकता है।

चार्जिंग प्रोटोकॉल की बात करें तो यह PD3.0, QC3.0, PPS, Apple 2.4A और BC1.2 जैसे मल्टीपल स्टैंडर्ड्स को सपोर्ट करता है। यह डिवाइस Xiaomi, Apple, Huawei, OnePlus, Oppo और Vivo जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स के साथ कम्पैटिबल है। इसमें टेम्परेचर कंट्रोल, शॉर्ट सर्किट, ओवरवोल्टेज और सेफ पास-थ्रू जैसे 9 लेयर सेफ्टी प्रोटेक्शन दिए गए हैं।

Xiaomi Magnetic Power Bank Stand की कीमत कितनी है?

इसकी कीमत 169 युआन यानी लगभग 2,000 रुपये रखी गई है।

क्या ये वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है?

हां, ये 15W तक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

ये कौन-कौन से डिवाइसेज़ के साथ काम करता है?

यह Xiaomi, Apple, OnePlus, Huawei, Oppo, Vivo जैसे डिवाइसेज के साथ कम्पैटिबल है।

क्या इसमें मैगसेफ सपोर्ट है?

हां, इसमें 17 N52H-ग्रेड मैग्नेट्स हैं जो iPhone 12 और बाद के मॉडल्स के साथ काम करते हैं (iPhone 16e को छोड़कर)।

कितने डिवाइसेज एक साथ चार्ज किए जा सकते हैं?

ये एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकता है, दो वायर्ड और एक वायरलेस।

क्या इसमें बिल्ट-इन केबल है?

हां, इसमें एक L-शेप USB-C केबल इनबिल्ट दी गई है।

क्या ये फ्लाइट में कैरी किया जा सकता है?

हां, इसका 37Wh रेटिंग एयर ट्रैवल के लिए सेफ है और ये CCC सर्टिफाइड है।

बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग स्पीड क्या है?

10000mAh की बैटरी है, जो 33W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo T4 Pro vs Oppo K13 Turbo vs Samsung Galaxy A55: देखिए कंपेरिजन, कौन सा है बेहतर
  2. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung फोन मात्र 8000 से भी सस्ता मिल रहा
  3. Samsung जल्द लॉन्च करेगी Galaxy Tab A11 LTE, 5,000mAh हो सकती है बैटरी
  4. Samsung की Galaxy S25 FE के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  5. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद गेमिंग फर्मों ने बनाई एसोसिएशन
  6. Samsung के इन 2 स्मार्टफोन मॉडल्स पर फ्री में बदलेगी स्क्रीन, अगर फोन में...
  7. भारत में Apple का चौथा रिटेल आउटलेट अगले महीने पुणे में खुलेगा
  8. Blaupunkt Mini LED TV हुए भारत में लॉन्च: 75-इंच तक साइज, गेमिंग फीचर्स और 108W साउंड, जानें कीमत
  9. Realme के 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन में होगा बिल्ट-इन कूलिंग फैन
  10. इन Xiaomi, POCO और Redmi स्मार्टफोन्स को नहीं मिलेगा Android 16 अपडेट! यहां देखें अपना मॉडल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »