अगर आप 25-30 हजार रुपये के बजट वाला कोई नया सैमसंग स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy A55 5G में 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 शुरू हुए हफ्ते भर से ज्यादा हो गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चल रही इस सेल में अगर आप 25-30 हजार रुपये के बजट वाला कोई नया सैमसंग स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। इस वक्त ई-कॉमर्स साइट अमेजन Samsung Galaxy A55 5G पर अच्छी खासी बचत का मौका प्रदान कर रही है। आइए Galaxy A55 5G पर मिलने वाले ऑफर से लेकर कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy A55 5G का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट पर 24,999 रुपये में लिस्टेड है। वहीं बैंक ऑफर में एसबीआई क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 475 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 24,524 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 24,200 रुपये तक बचत हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन मार्च, 2024 में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसके हिसाब से 15,475 रुपये तक सस्ता खरीदने का मौका मिल रहा है।
Samsung Galaxy A55 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2408 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स है। Galaxy A55 5G में 4nm Exynos 1480 प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ONE UI 6.1 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy A55 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग से लैस है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Samsung Galaxy A55 5G का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट पर 24,999 रुपये में लिस्टेड है।
Samsung Galaxy A55 5G में 4nm Exynos 1480 प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy A55 5G में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy A55 5G में 6.6 इंच की फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,408 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन