Google ने अक्टूबर 2023 में
Google Pixel 8 और
Google Pixel 8 Pro स्मार्टफोन पेश किए थे। फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च के तीन महीने ही बीते हैं और अपग्रेड वर्जन आने की अफवाहें आने लगी हैं। लीकर स्टीव हेमरस्टोफर (OnLeaks) के साथ MySmartPrice की एक नई रिपोर्ट में Pixel 9 Pro की जानकारी का खुलासा हुआ है। यहां Pixel 9 Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Google Pixel 9 Pro डिजाइन और फीचर्स
रिपोर्ट में 4 CAD रेंडरर्स के साथ-साथ
Google Pixel 9 Pro का 360-डिग्री वीडियो भी शेयर किया गया है। रिपोर्ट से पता चला है कि Google Pixel 9 Pro में 6.5 इंच की फ्लैट डिस्प्ले होगी, जिसका मतलब है कि यह Pixel 8 Pro से छोटी होगी, जिसमें 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन में राउंड कॉर्नर हैं और बीच में एक पंच-होल है। बेजेल्स की बात करें तो ये काफी स्लिम नजर आते हैं, जिससे पता चलता है कि स्मार्टफोन में बेहतर स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 9 Pro के कॉर्नर सपाट हैं, दाईं ओर एक पावर बटन और एक वॉल्यूम रॉकर है। स्मार्टफोन के बाईं ओर सिर्फ एंटीना मार्किंग हैं। Pro के टॉप में कॉर्नर पर एक माइक्रोफोन और एक mmWave एंटीना कवर है, वहीं निचले हिस्से में एक सिम स्लॉट, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल दिया गया है।
Pixel 9 Pro के बैक पैनल में नया डिजाइन किया गया कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें वेरिएबल एपर्चर, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सपोर्ट के साथ प्राइमरी कैमरा होगा। कैमरे पर फोन की मोटाई 12 मिमी होगी और इसका डाइमेंशन 162.7 मिमीx 76.6 मिमीx 8.5 मिमी है। रिपोर्ट में Pixel 9 Pro के अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, हाल ही में आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Pixel 9 में एक Pixie AI असिस्टेंट होगा।