DSLR कैमरों के विपरीत, मिररलेस कैमरों में मिरर और ऑप्टिकल प्रिज्म सिस्टम का इस्तेमाल नहीं होता। इनमें लाइट सीधा लेंस के जरिए इमेज सेंसर तक पहुंचती है
इस सेल में SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट उपलब्ध है
बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon की Great Indian Festival Sale चल रही है। इसमें मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरीज में डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में कस्टमर्स के लिए बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI जैसे बेनेफिट भी हैं।
एमेजॉन की सेल में Sony, Nikon, Canon और कुछ अन्य ब्रांड्स के मिररलेस कैमरों पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। DSLR कैमरों के विपरीत, मिररलेस कैमरों में मिरर और ऑप्टिकल प्रिज्म सिस्टम का इस्तेमाल नहीं होता। इनमें लाइट सीधा लेंस के जरिए इमेज सेंसर तक पहुंचती है। इन कैमरों में ऑप्टिकल व्यूफाइंडर नहीं होता और प्रिव्यू को एक LCD स्क्रीन या इलेक्ट्रॉनिक व्यूफाइंडर (EVF) पर दिखाया जाता है। इसके नतीजे में मिररलेस कैमरा से फास्ट पिक्चर ली जा सकती है। इसमें बेहतर ऑटोफोकस परफॉर्मेंस भी मिलता है।
इस सेल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट उपलब्ध है। इसके अलावा Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक मिल सकता है। इस सेल में बहुत से प्रोडक्ट्स पर कस्टमर्स के लिए नो-कॉस्ट EMI के साथ ही एक्सचेंज ऑफर के बेनेफिट भी हैं।
एमेजॉन की सेल में मिररलेस कैमरों पर बेस्ट डील्सः
Model | List Price | Effective Sale Price | Buying Link |
---|---|---|---|
Sony Alpha ZV-E10L | Rs. 69,990 | Rs. 58,488 | Buy Here |
Sony Alpha ILCE-6100X | Rs. 54,479 | Rs. 36,990 | Buy Here |
Sony Alpha ZV-E10M2K | Rs. 1,04,990 | Rs. 84,488 | Buy Here |
Canon EOS R50 | Rs. 75,995 | Rs. 57,990 | Buy Here |
Nikon Z50 | Rs. 1,05,995 | Rs. 85,599 | Buy Here |
Panasonic Lumix G7 | Rs. 54,990 | Rs. 43,000 | Buy Here |
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन