इस सेल में कस्टमर्स को इंटरेस्ट-फ्री EMI के विकल्प के साथ ही बहुत से प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा
इसमें एमेजॉन के Prime मेंबर्स को डील्स का 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा
बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon की Great Indian Festival Sale 2025 की शुरुआत 23 सितंबर से होगी। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टवॉच जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरी में डिस्काउंट दिया जाएगा। इस सेल में Apple, Dell, Realme और Samsung जैसे प्रमुख ब्रांड्स के डिवाइसेज को कम प्राइस में खरीदने का मौका होगा।
इससे पहले कंपनी ने Samsung के स्मार्टफोन्स के लिए डील्स का टीजर दिया था। इस सेल में स्मार्टफोन्स के अलावा रेफ्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन और ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) जैसे प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा। एमेजॉन ने अपने मोबाइल ऐप पर आगामी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के लिए लैंडिंग पेज को अपडेट कर इस सेल की शुरुआत की तिथि की जानकारी दी है। एमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की सभी कस्टमर्स के लिए शुरुआत 23 सितंबर को होगी। एमेजॉन की अन्य सेल्स की तरह इसमें भी इसके Prime मेंबर्स को डील्स का 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा। पिछले कुछ दिनों से कंपनी स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट के टीजर दे रही है।
इस सेल में कस्टमर्स को इंटरेस्ट-फ्री EMI के विकल्प के साथ ही बहुत से प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इसमें Apple, OnePlus, iQOO और Samsung जैसे प्रमुख ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक के डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी। इस सेल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। एमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में Sony, HP और Boat सहित कई ब्रांड्स के गैजेट्स को 80 प्रतिशत तक कम प्राइस में खरीदा जा सकेगा। इस सेल में Godrej, Samsung, LG और Haier जैसी कंपनियों के होम अप्लायंसेज पर 65 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
इसमें दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung के पिछले वर्ष पेश किए गए Galaxy S24 Ultra, Galaxy M06 5G, Galaxy M16 5G, Galaxy A55 5G, Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G पर भी डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा कंपनी के Galaxy Z Fold 6 जैसे फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को भी काफी कम प्राइस में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपये से अधिक की बचत की जा सकेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन