टेक दिग्गज Xiaomi चीन में 22 मार्च को एक नया टीवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी का नया स्मार्ट टीवी Xiaomi TV S सीरीज कहा जाएगा। हाल ही में चीनी कंपनी ने वीबो पर टीजर जारी किया है, जिससे इस टीवी के फीचर्स का खुलसा हुआ है। यहं हम आपको इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi TV S Series लॉन्च
हालांकि
Xiaomi ने चीन में अपने नए टीवी के लॉन्च का समय नहीं बताया है। इससे पता चलता है कि कोई लाइव स्ट्रीम नहीं होगी और उस तारीख को सुबह-सुबह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रोडक्ट को पेश किया जाएगा। फिलहाल यह स्मार्ट टीवी सिर्फ चीन में पेश किया जा रहा है। चीन के बाहर अन्य देशों में उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
Xiaomi TV S Series के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन
Gizmochina के मुताबिक, शाओमी ने अब तक वीबो पर दो टीजर पोस्ट किए हैं। एक के जरिए पता चला है कि आगामी टीवी 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वहीं दूसरे से खुलासा हुआ है कि स्मार्ट टीवी MediaTek MT9653 चिपसेट से लैस होगा।
आपको बता दें कि मीडियाटेक की वेबसाइट पर यह चिप फिलहाल लिस्टेड नहीं है, जिससे यह लग रहा है कि यह नया चिपसेट हो सकता है। टीजर के मुताबिक, SoC में क्वाड-कोर ARM Cortex-A73 वाला CPU मिलेगा। इसके अलावा चिपसेट 3200Mbps RAM सपोर्ट करेगा।
डिजाइन की बात की जाए तो रेंडर के मुताबिक, शाओमी का आगामी स्मार्ट टीवी एक मैटल फ्रेम वाला हो सकता है। यह काफी हद तक कंपनी के पिछले टीवी से मिलता जुलता हो सकता है। लॉन्च के वक्त इस टीवी की कीमत और सटीक फीचर्स का खुलासा होगा।
बीते साल दिसंबर में Xiaomi ने 86 इंच डिस्प्ले वाला Xiaomi TV EA Pro लॉन्च किया था। Xiaomi TV EA Pro में 86 इंच की एडजेस्टेबल डिस्प्ले दी गई है, जिससे टीवी क्लियर और शार्प इमेज प्रदान कर सकता है। Xiaomi Mi TV रियल टाइम कस्टमाइज फोटो के लिए MEMC मोशन कंपनसेशन का भी सपोर्ट करता है। इस टीवी में MT9638 चिप है जो क्लियर इमेज लेयर्स, ब्राइटनेस और क्लियरिटी के साथ 4K HDR डिकोडिंग को सपोर्ट करता है। स्टोरेज के लिए इसमें 2GB RAM और 16GB स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में ड्यूल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। लॉन्च के वक्त Xiaomi Mi TV EA Pro 86 इंच की कीमत 6,999 युआन (82,703 रुपये) थी।