देश के स्मार्ट टीवी मार्केट में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 38 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है। बिक्री बढ़ने के पीछे फेस्टिव सीजन, नए लॉन्च, डिस्काउंट और प्रमोशंस प्रमुख कारण रहे। कुल शिपमेंट्स में ऑनलाइन चैनल्स की हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 35 प्रतिशत की हो गई क्योंकि सभी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों ने आकर्षक डिस्काउंट्स और प्रमोशन स्कीम्स के साथ ही एक्सक्लूसिव लॉन्च भी किए थे।
Counterpoint Research की
रिपोर्ट में बताया गया है कि स्मार्ट टीवी मार्केट में लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ग्लोबल ब्रांड्स आगे हैं। इसके बाद चाइनीज ब्रांड्स हैं जिनकी हिस्सेदारी 38 प्रतिशत की है। भारतीय ब्रांड्स की भी ग्रोथ बढ़ी है और इन्होंने कुल स्मार्ट टीवी शिपमेंट्स में 22 प्रतिशत तक पहुंचकर अपनी हिस्सेदारी लगभग दोगुनी की है। रिपोर्ट में कहा गया है, "स्मॉल साइज वाले टीवी की बिक्री बढ़ रही है। कुल शिपमेंट्स में 32 इंच और 42 इंच के डिस्प्ले वाले टीवी की हिस्सेदारी लगभग आधी थी। LED डिस्प्ले को अधिक पसंद किया जा रहा है। OLED और QLED डिस्प्ले वाले टीवी के खरीदार भी बढ़े हैं।"
रिपोर्ट में बताया गया है कि QLED डिस्प्ले वाले
टीवी के अधिक मॉडल्स लॉन्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा डॉल्बी ऑडियो और बेहतर स्पीकर्स जैसे अन्य फीचर्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। तीसरी तिमाही में Xiaomi (Redmi की हिस्सेदारी सहित) का स्मार्ट टीवी मार्केट में 11 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहला स्थान रहा। इसके बाद सैमसंग और LG क्रमशः लगभग 10 प्रतिशत और 9 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ हैं।
OnePlus की बिक्री वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 89 प्रतिशत बढ़ी है। स्मार्ट टीवी की शिपमेंट्स में इसकी हिस्सेदारी 8.5 प्रतिशत की रही। कंपनी जल्द ही देश में TV 55 Y1S Pro को लॉन्च करेगी। कंपनी की Y1S Pro सीरीज में देश में दो मॉडल OnePlus TV 43 Y1S Pro और OnePlus TV 50 Y1S Pro शामिल हैं। OnePlus TV 55 Y1S Pro इस लाइनअप में टॉप पर होगा। OnePlus के नए स्मार्ट टीवी की कीमत लगभग 40,000 रुपये हो सकती है। इसमें 55 इंच का 4K अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन और एचडीआर + 10 कंटेंट सपोर्ट वाला डिस्प्ले है। यह टीवी मोशन एस्टीमेशन, मोशन कॉम्पेंसेशन (एमईएमसी) के लिए सपोर्ट के साथ होगा। कुछ अन्य ब्रांड्स भी अपने एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले टीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Entertainment,
TV,
Samsung,
China,
Market,
Display,
Shipments,
Demand,
Xiaomi,
Features,
Sales