Samsung CES 2026 में AI पावर्ड स्मार्ट और पावरफुल हार्डवेयर वाले नए होम लिविंग प्रोडक्ट्स पेश करने जा रही है।
Photo Credit: Samsung
CES 2026 में AI पावर्ड स्मार्ट अप्लायंसेज पेश करेगी सैमसंग
Samsung अपकमिंग CES 2026 में धमाल मचाने के लिए तैयार है। Samsung Electronics की ओर से घोषणा कर दी गई है कि कंपनी CES 2026 में होम लिविंग को और ज्यादा स्मार्ट और ऑटोमेटेड बनाने जा रही है। अपने इस लक्ष्य के तहत कंपनी कई ऐसे प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी जो AI की जबरदस्त इंटेलिजेंस से लैस होंगे। इसी के साथ इनमें पावरफुल हार्डवेयर सपोर्ट भी होगा। कंपनी अपने Bespoke AI लिविंग अप्लायंसेज के लाइनअप में कई नए प्रोडक्ट्स जोड़ने जा रही है। आइए जानते हैं विस्तार से।
Samsung ने CES 2026 में AI पावर्ड स्मार्ट और पावरफुल हार्डवेयर वाले नए होम लिविंग प्रोडक्ट्स लाने की घोषणा कर दी है। कंपनी का कहना है कि वह Bespoke AI लिविंग में कई नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी जो यूजर की रोजमर्रा की जिंदगी को पहले से तेज और आसान बना देंगे। इनमें Bespoke AI AirDresser, Bespoke AI Laundry Combo, Bespoke AI WindFree Pro Air Conditioner और Bespoke AI Jet Bot Steam Ultra वैक्यूम क्लीनर जैसे प्रोडक्ट्स शामिल होंगे।
Bespoke AI Laundry Combo में कंपनी ने ऐसे अपग्रेड्स किए हैं जिनसे वाश-टू-ड्राइ साइकल छोटी हो जाएगी जिससे यूजर के समय की बचत होगी। साथ ही कपड़े पहले से बेहतर तरीके से सूखेंगे। इसकी सुपर स्पीड साइकल हाई प्रेशर स्पीड स्प्रे करती है जिससे कपड़ों में डिटेर्जेंट अंदर तक जाकर सफाई करता है। Auto Open Door+ फीचर यहां जोड़ा गया है जिससे मशीन में भीतरी हवा का घुमाव बेहतर होता है जिससे उसमें दुर्गंध या नमी पैदा नहीं होती है।
AI Wash & Dry+1 के तहत कंपनी ने परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए मल्टीपल सेंसर दिए हैं। यह डिटर्जेंट और पानी की सही मात्रा का चुनाव करता है। साथ ही पांच अलग-अलग तरह के फैब्रिक की पहचान कर उसी के अनुसार वाशिंग करता है।
कंपनी के नए WindFree Air Conditioner में AI और Motion Wind तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है। नए एसी में ब्लेड 2 से बढ़ाकर 3 कर दिए गए हैं। इसमें ट्रिपल मोशन विंग लगे हैं जो 7 तरह के वाइंड मोड को सपोर्ट करते हैं। इसमें Max Wind, Surround Wind, Long Reach Wind, Down Wind, AI Direct, और Indirect Wind जैसे मोड आते हैं। नए मॉडल में AI Fast & Comfort Cooling तकनीक है जो टेम्परेचर को खुद से जांचती है, कमरे की नमी और साइज के हिसाब से कूलिंग करती है। इसका AI Energy Mode मशीन के यूसेज बर्ताव और बाहरी परिस्थितियों को मॉनिटर करता है और कम्प्रेशन फलक्चुएशन को कम से कम कर देता है। इससे यह 30% तक बिजली की बचत कर सकता है।
Bespoke AI Jet Bot Steam Ultra वैक्यूम क्लीनर को कंपनी ने इस तरह से डिजाइन किया है कि इसमें मानव दखल कम से कम होता है। यानी आपको इसे हाथ लगाने की कम से कम जरूरत पड़ेगी। इसमें Qualcomm Dragonwing प्रोसेसर लगा है। यह ऑपरेट करते वक्त इंसानों, कुत्तों, बिल्लियों आदि की पहचान कर सकता है। इसके अलावा केबल, रस्सी, धागे आदि भी पहचान लेता है। यह फर्श पर पड़े पानी के छींटें भी पहचान सकता है। CES में कंपनी इन सभी अपग्रेडेड प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन करेगी। इवेंट से पहले कई और घोषणाएं हो सकती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Xiaomi का नया 10000mAh Power Bank फोन के साथ लैपटॉप को भी करता है चार्ज, इस कीमत में हुआ लॉन्च
Infinix ने 8 मेगापिक्सल कैमरा, 8000mAh बैटरी के साथ Xpad Edge टैबलेट किया लॉन्च, जानें सबकुछ
CES 2026: Samsung पेश करेगी नए AI पावर्ड स्मार्ट होम अप्लायंसेज, इवेंट से पहले दिखाई झलक
हैकर्स ने चुराया पोर्नहब यूजर्स का डाटा, सार्वजनिक करने की दी धमकी, फिरौती में मांगी ये चीज