Black Friday Celebration के दौरान चुनिंदा Vision AI TV खरीदने वाले ग्राहकों को प्रीमियम साउंडबार बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के मिलेगा।
Photo Credit: Samsung
Samsung ने भारत में अपने प्रीमियम Vision AI TV लाइनअप पर Black Friday Celebration Offers की घोषणा कर दी है। कंपनी 25 से 30 नवंबर 2025 तक चलने वाले इस कैंपेन को साल के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट अपग्रेड मोमेंट की तरह पेश कर रही है। इस दौरान ग्राहकों को न सिर्फ शानदार डिस्काउंट और कैशबैक मिल रहा है, बल्कि कई मॉडल्स पर Samsung का हाई-एंड साउंडबार बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 92,990 रुपये तक जाती है। इसके अलावा 20% तक कैशबैक, Samsung Axis Bank Credit Card पर 10% एक्स्ट्रा कैशबैक और जीरो डाउन पेमेंट जैसे ऑफर्स भी शामिल हैं।
ऑफर्स की बात करें तो Black Friday Celebration के दौरान चुनिंदा Vision AI TV खरीदने वाले ग्राहकों को प्रीमियम साउंडबार बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के मिलेगा। इसके साथ 20% तक बैंक कैशबैक और Samsung Axis Bank Credit Card पर 10% का एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिलेगा। अपग्रेड करना और आसान बनाने के लिए Samsung जीरो डाउन पेमेंट और फ्लेक्सिबल EMI प्लान भी दे रही है, ताकि बड़े साइज का AI TV खरीदना ज्यादा बजट-फ्रेंडली हो जाए।
कंपनी ने बताया है कि यह ऑफर्स Samsung रिटेल स्टोर्स, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और Samsung ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध रहेंगे। अगर कोई यूजर इस फेस्टिव पीरियड में एक प्रीमियम टीवी में अपग्रेड करना चाहता है, तो Samsung के मुताबिक Vision AI TV सीरीज पर दिया जा रहा यह कॉम्बो ऑफर काफी गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
Samsung का कहना है कि Vision AI TV सीरीज को घर के एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को ज्यादा स्मार्ट, ज्यादा शार्प और ज्यादा पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह AI की मदद से पिक्चर क्वालिटी को सीन के हिसाब से एडजस्ट करता है और कंटेंट देखने का स्टाइल यूजर की पसंद के अनुरूप सीखता है। Samsung ने प्रेस रिलीज के जरिए यह भी बताया है कि कंपनी पिछले 19 साल से ग्लोबल TV मार्केट में नंबर-1 पोजिशन पर बनी हुई है और इसी बढ़त को आगे बढ़ाने के लिए वह AI-ड्रिवन टीवी को बड़े स्तर पर प्रमोट कर रही है।
ये ऑफर्स 25 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक पूरे भारत में लागू रहेंगे। इस दौरान Vision AI TV सीरीज पर कई प्रीमियम बेनिफिट्स मिलेंगे।
नहीं, यह ऑफर सिर्फ चयनित Vision AI TV मॉडल्स पर उपलब्ध है। जिन मॉडलों पर यह लागू है, उन पर मिलने वाला साउंडबार 92,990 रुपये तक का हो सकता है।
ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 20% तक कैशबैक और Samsung Axis Bank Credit Card पर एक्स्ट्रा 10% कैशबैक मिलेगा।
हां। Samsung इस सेल के दौरान जीरो डाउन पेमेंट ऑप्शन और फ्लेक्सिबल EMI प्लान भी दे रहा है, ताकि Vision AI TV खरीदना और आसान हो जाए।
ये ऑफर्स Samsung रिटेल स्टोर्स, प्रमुख ई-कॉमर्स साइट्स और Samsung.com तीनों जगह उपलब्ध रहेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme का ये पॉपुलर गेमिंग फोन मिल रहा है Rs 6,000 सस्ता! यहां मिल रही है जबरदस्त डील
Samsung Black Friday Sale: TV खरीदने पर मुफ्त मिलेगा साउंडबार, 20% कैशबैक अलग से!
Rs 1,500 में बेचे iPad Air, ग्राहकों ने जमकर उठाया फायदा, रिटेलर को 11 दिन बाद आया होश!
आपके नाम पर जारी SIM के गलत इस्तेमाल के लिए आप होंगे जिम्मेदार!