Xiaomi ने Redmi ब्रांड के तहत एक नया स्मार्ट टीवी पेश किया है। Redmi Smart TV A70 में बड़ी 70 इंच की डिस्प्ले के साथ 3840 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। इस डिस्प्ले का स्क्रीन रेशियो 96% है। यह 78% DCI-P3 कलर गेमुट, 1 बिलियन प्राइमेरी कलर डिस्प्ले और 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें एक डायरेक्ट बैकलाइट दी गई है। आइए रेडमी के इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।
Redmi Smart TV A70 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Redmi Smart TV A70 में 70 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। प्रोसेसर के लिए यह Quad कोर A35 प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज के लिए इसमें 1.5GB RAM और 8GB फ्लैश मेमोरी दी गई है। यह टीवी 2.4G Wi-Fi के साथ आता है और इनफार्रेड को सपोर्ट करता है।
साउंड सिस्टम के लिए इसमें दो हाई पावर 10W स्पीकर दिए गए हैं जो कि विविड साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। इसमें एयर डक्ट डिजाइन दिया गया है। इंटरफेस की बात करें तो Redmi Smart TV A70 में दो USB पोर्ट्स, दो HDMI इंटरफेस, एक एंटीना, S/PDIF, एवी इनपुट और नेटवर्क पोर्ट दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी के जरिए स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल किया जा सकता है और कैमरा इमेज भी देखी जा सकती हैं। इसमें Kiwi TV, Aurora TV, Mango TV और चीजें पहले से ही प्री-इंस्टॉल्ड हैं, लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है।
इसके अलावा टीवी मेनस्ट्रीम के स्क्रीन प्रोजेक्शन प्रोटोकॉल को कवर करता है। यह एंड्रॉइड, आईओएस मोबाइल फोन स्क्रीन प्रोजेक्शन, विंडोज और मैक नोटबुक स्क्रीन प्रोजेक्शन का सपोर्ट करता है। Xiaomi स्मार्ट टीवी को एक मजबूत डिवाइस के तौर पर भी प्रमोट कर रहा है। जारी किए गए डाटा से साफ होता है कि टीवी ने पूरे डिवाइस के कई अपराइट ड्रॉप्स, 12,000+ इंटरफेस प्लग-इन/आउट टेस्ट, और -25°C और -60°C सिम्युलेटेड इनडोर और आउटडोर टेंप्रेचर डिफ्रेंस टेस्ट समेत 300 से ज्यादा मशीन टेस्टिंग को पास किया।
Redmi Smart TV A70 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Redmi Smart TV A70 की कीमत 2199 yuan यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 25,085 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो Redmi smart TV A70 बिक्री के लिए 31 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।