चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Redmi ने अपना Smart Fire TV भारत में लॉन्च किया है। यह केवल 32 इंच के साइज में उपलब्ध है। नया टेलीविजन Redmi के अपने TV में सॉफ्टवेयर को लेकर रवैये में एक बदलाव का संकेत है। कंपनी ने अपने पहले नॉन-एंड्रॉयड TV में Fire OS के लिए Amazon के साथ टाई-अप किया है। एमेजॉन के Fire TV स्ट्रीमिंग डिवाइसेज में Fire TV सॉफ्टवेयर पैकेज लोकप्रिय हो रहा है। Redmi को उम्मीद है कि वह कस्टमर्स को एमेजॉन और Alexa स्ट्रीमिंग और स्मार्ट होम इकोसिस्टम के साथ एक अफोर्डेबल टेलीविजन का विकल्प दे सकेगी।
इसका प्राइस 13,999 रुपये है और यह केवल 32 इंच के साइज और HD (1,366x768) रिजॉल्यूशन में उपलब्ध है। इसकी बिक्री 21 मार्च से शुरू होगी और यह शुरुआत में एमेजॉन और Mi ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। इस
टेलीविजन के साथ मिलने वाला रिमोट Fire TV इंटरफेस के लिए डिजाइन किया गया है।
Redmi Smart Fire TV के स्पेसिफिकेशंस
इस टेलीविजन में Fire OS 7 दिया गया है और अन्य ब्रांड्स के Fire TV एडिशंस की तरह इसका यूजर इंटरफेस है। Fire OS अधिकतर स्मार्ट टीवी ऐप्स और स्ट्रीमिंग सर्विसेज को सपोर्ट करता है। इनमें Apple TV, Netflix और Disney+ Hotstar के अलावा एमेजॉन के प्राइस और एमेजॉन म्यूजिक जैसे अपने ऐप्स शामिल हैं। इसमें साउंड के लिए 20 W स्पीकर सिस्टम है जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5 और डुअल-बैंड वाई-फाई के साथ ही AirPlay और Miracast के लिए सपोर्ट है। इसमें दो HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स, AV इनपुट सॉकेट, वायर्ड हेडफोन या स्पीकर के लिए 3.5 mm सॉकेट, वायर्ड इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए एक Ethernet पोर्ट और एक एंटीना सॉकेट दिया गया है। यह टेलीविजन इस सेगमेंट में अन्य ब्रांड्स के
TV को कड़ी टक्कर दे सकता है। इसमें 1 GB का RAM और 8 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
इसके रिमोट में एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट को शुरू करने के लिए एलेक्सा बटन दिया गया है, जिसका इस्तेमाल आपके एमेजॉन एकाउंट से जुड़े किसी स्मार्ट होम डिवाइस के लिए भी हो सकता है। रिमोट में प्राइम वीडियो, एमेजॉन म्यूजिक और नेटफ्लिक्स के लिए कीज के अलावा प्लेबैक कंट्रोल और एक म्यूट बटन दिया गया है।