एशिया कप 2022 का आज का मुकाबला भारत और हॉन्ग कॉन्ग (IND VS HK) के बीच खेला जाएगा। यह एशिया कप का चौथा मैच होगा। टूर्नामेंट में भारत का ये दूसरा मैच है। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग टीम अपने पहले मैच में भारत से भिड़ेगी। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं और हॉन्ग कॉन्ग की बागडोर कप्तान निजाकत खान के हाथों में रहेगी।
भारत की बात करें तो, टीम ने इसके पहले रविवार को पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से हराया था और टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की थी। अगर आज का मैच भी भारतीय टीम जीत लेती है तो वह सुपर चार में अपनी जगह बना लेगी। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग टीम के कप्तान ने कहा है कि भारत के खिलाफ खेलना उनकी टीम के लिए बड़ी प्रेरणा वाली बात है। पिछले मैच में भारतीय टीम में से हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी जिसकी बदौलत टीम जीत पाई। पांड्या ने 3 विकेट लेने के अलावा 33 रन की नाबाद पारी भी खेली।
आज भारत की नजर सुपर चार में जगह पक्की करने पर रहेगी। हॉन्ग कॉन्ग की टीम को ज्यादा मजबूत नहीं माना जाता है। इसलिए आज का मैच भारत की झोली में आ सकता है। भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग मैच को आप कहां और कैसे अपनी सुविधा अनुसार विभिन्न मीडिया माध्यमों पर देख सकते हैं इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
हॉन्ग कॉन्ग की संभावित प्लेइंग-11
निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, यास्मीन मुर्तजा, किनचित शाह, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एजाज खान, जीशान अली, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर।
भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग (IND Vs HK) मैच आज यानि 31 अगस्त को खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है जिसके लिए टॉस शाम 7 बजे होगा। मैच 7.30 बजे से शुरू हो जाएगा।
भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग (IND Vs HK) मैच को लाइव कैसे और कहां देखें (Where and how to watch IND Vs HK match live today)
भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग टी20 मैच का सीधा प्रसारण आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर देख सकते हैं। यानि कि हिंदी के साथ ही आप क्षेत्रीय भाषाओं में भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग मैच को ऑनलाइन कैसे देखें (how to watch IND Vs HK match online)
भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग मैच का लाइव स्ट्रीम आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।