चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से EMI ट्रांजैक्शन पर टीवी के साथ 1500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट
Hisense के स्मार्ट TV पर Amazon धांसू डिस्काउंट ऑफर दे रही है।
Hisense के स्मार्ट TV पर Amazon धांसू डिस्काउंट ऑफर दे रही है। कंपनी का यह टीवी Hisense 80cm E5Q Series का HD Ready स्मार्ट टीवी है। यह एक QLED टीवी है जिसमें Google TV का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इस टीवी की कीमत में भारी कटौती की है। यह बड़े डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है जिसमें 56% तक इसकी कीमत कम कर दी गई है। आप इस टीवी को 10 हजार रुपये से भी सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं Amazon के धांसू ऑफर की पूरी डिटेल।
Hisense 80cm E5Q सीरीज के QLED टीवी को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका है। कंपनी ने इस टीवी को भारी छूट के साथ लिस्ट किया है। Amazon टीवी की खरीद पर 56% की छूट दे रही है। सीधे डिस्काउंट के बाद टीवी को 11,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि इसका MRP 25,999 है। लेकिन इससे भी सस्ते में इसे खरीदा जा सकता है।
टीवी को खरीदते समय कंपनी ने कूपन ऑफर भी दिया है। 500 रुपये का कूपन आप इस पर लागू कर सकते हैं। साथ ही बैंक ऑफर भी है। चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से EMI ट्रांजैक्शन पर टीवी के साथ 1500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। यानी कुल मिलाकर टीवी की प्रभावी कीमत केवल 9,500 रुपये के लगभग रह जाती है।
Hisense के इस टीवी में QLED रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और 178 डिग्री वाइड एंगल व्यू दिया गया है। 330 निट्स की ब्राइटनेस को यह सपोर्ट करता है। टीवी में 3 HDMI पोर्ट मिलते हैं। इसमें 2 USB 2.0 पोर्ट दिए गए हैं। यह बिल्ट-इन WiFi के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। Ethernet RJ45 पोर्ट भी इसमें मिल जाता है। साउंड के लिए टीवी में 30W के स्पीकर हैं। यह Dolby Audio को सपोर्ट करता है। कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी दे रही है। Netflix, YouTube, Prime Video, Hotstar, SonyLiv, Hungama, JioCinema, Zee5, Eros Now जैसे ऐप्स का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
बिटकॉइन स्कैमः 150 करोड़ रुपये के Bitcoin मामले में राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल
Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO EV इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, रेंज
Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी