इस हफ्ते की शुरुआत में Hisense ने न्यूयॉर्क शहर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी कि वह NBA (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) के साथ साझेदारी कर रहा है। नई पार्टनरशिप के तहत कंपनी ने एक नया हाई एंड 85 इंच ULED X QLED टीवी मॉडल भी पेश किया। यहां हम आपको Hisense 85 inch ULED X QLED TV के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कंपनी ने इस इवेंट के दौरान यह भी घोषणा की थी कि वह नॉर्थ अमेरिका में दूसरे नंबर का ब्रांड हैं। इसके अलावा नई पार्टनरशिप में सभी Hisense टीवी और अन्य प्रोडक्ट शामिल होंगे, लेकिन नया ULED X मॉडल NBA का ऑफिशियल टीवी है। लिमिटेड वर्जन ULED X में 85 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले है जिसमें 20 हजार से ज्यादा मिनी एलईडी वाली बैकलाइट है।
Hisense 85 inch ULED X QLED TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Hisense 85 inch ULED X QLED TV में 85 इंच की बड़ी डिस्प्ले है जो कि 2,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और कंट्रास्ट रेशियो रेंज प्रदान करती है। ऑडियो के लिए ULED X में बिल्ट इन 4.1.1 DOlby Atmos और 80W DTS:X स्पीकर सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी लाइनअप में नए मिनी एलईडी मॉडल भी पेश किए हैं, जिसमें Hisense U8K, U7K और U6K सीरीज शामिल हैं। ये सभी मॉडल 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच वेरिएंट में उपलब्ध हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि U8K और U7K टीवी 144Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करते हैं जो उन्हें PlayStation 5 या Xbox Series X जैसे कंसोल के कनेक्ट करने पर गेमिंग के लिए बेस्ट बनाते हैं। नए
टीवी के साथ कंपनी ने नए L9H Laser TV भी पेश किया है जो कि एक अल्ट्रा शॉर्ट थ्रो प्रोजेक्टर है। यह इसका नया टॉप मॉडल है और Dolby Vision HDR सपोर्ट के साथ 100 इंच या 120 इंच की एंबिएंट लाइट रिजेक्टिंग स्क्रीन प्रदान करेगा।