Google ने नया Chromecast With Google TV डिवाइस लॉन्च कर दिया गया है। लेटेस्ट क्रोमकास्ट पुराने जनरेशन के क्रोमकास्ट की तुलना में कई बदलाव व सुधार लेकर आया है, जिसमें रिमोट भी शामिल है। यह नया क्रोमकास्ट Amazon Fire TV व Roku के समान ही है, क्योंकि यह केवल आपके टीवी में मीडिया को कास्ट करने की क्षमता ही नहीं बल्कि यह एंड्रॉयड टीवी इंटरफेस भी लेकर आता है। इसे गूगल के ‘Launch Night In' इवेंट के दौरान Pixel 5, Pixel 4a 5G और Nest smart speaker के साथ लॉन्च किया गया है। गूगल टीवी क्रोमकास्ट मैन्यू सिस्टम व रिमोट के साथ आता है।
Chromecast with Google TV price
क्रोमकास्ट विद गूगल टीवी की कीमत अमेरिका में $49.99 (लगभग 3,700 रुपये) है और इसकी सेल आज से ही शुरू हो रही है। वहीं, दूरे देशों में इसकी उपलब्धता की उम्मीद इस साल के अंत तक की जा सकती है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी। आपको बता दें, यह डोंगल टच और वॉयस कंट्रोल रिमोट के साथ आता है। फिलहाल, Google ने भारतीय बाज़ार के लिए इस नए क्रोमकास्ट की कीमत व उपलब्धता की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह डिवाइस आपको स्काई, स्नो और सनराइज़ विकल्प में मिलेगा। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस इवेंट में
Google Pixel 4a 5G और
Pixel 5 स्मार्टफोन को भी
लॉन्च किया है।
Chromecast with Google TV specifications, features
Chromecast with Google TV गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर काम करता है, जो कि एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म के लिए एक नई ब्रांडिंग है।
इस डोंगल में यूएसबी टाइप-सी पावर अडैप्टर दिया गया है और रिमोट में दो AAA बैटरी दी गई है। यह डिवाइस 60fps तक 4K HDR, Dolby Atmos, Dolby Digital Plus, Dolby Vision, DTSX, HDR10+ और h.265 स्ट्रीम को सपोर्ट करता है। इस क्रोमकास्ट विद गूगल टीवी में ब्लूटूथ के अलावा डुअल बैंड Wi-Fi 802.11ac कनेक्टिविटी भी दी गई है। इसका वज़न 55 ग्राम है, जबकि एक्सीलेरोमीटर और माइक्रोफोन के साथ रिमोट का वज़न 63 ग्राम है।
क्रोमकास्ट के रिमोट में YouTube और Netflix शॉर्टकट्स के साथ म्यूट बटन, होम बटन, बैक बटन, गूगल असिस्टेंट बटन और नेविगेशन के लिए 4-way d-pad दिया गया है। इसमें CEC फीचर मौजूद है, जिसका मतलब है कि आप इस रिमोट के साथ टीवी की वॉल्यूम भी कंट्रोल कर सकते हैं। रिमोट में IR ट्रांसमीटर नहीं दिया गया है। आप गूगल असिस्टेंट बटन को होल्ड करके वॉयस सर्च कर सकते हैं।
एंड्रॉयड टीवी डोंगल होने के नाते यह डिवाइस Netflix, Amazon Prime Video, Spotify, Disney+, Hulu, HBO Max जैसे कई स्ट्रीमिंग सपोर्ट के साथ आता है। डिज़ाइन के मामले में नया क्रोमकास्ट विद गूगल टीवी पुराने जनरेशन क्रोमकास्ट के सर्कुलर आकार की तुलना में लम्बे आकार में आया है।
Google TV
गूगल टीवी नए क्रोमकास्ट में पेश किया गया है, जो कि कंपनी के एंड्रॉयड टीवी इंटरफेस का अपग्रेड है। गूगल ने इसमें पर्सनलाइज़ फॉर यू रेकमन्डैशन जैसे फीचर्स प्रदान करता है, इसके साथ ही आप इस पर वॉच लिस्ट बना सकते है जिसमें आप कहीं से भी मूवी व शो को अपने फोन व लैपटॉप में एड कर सकते हैं।
गूगल ने यह भी बताया है कि नए प्लेटफॉर्म पर YouTube TV अनलिमिटेड DVR फीचर्स प्रदान करेगा। गूगूल टीवी का अन्य फीचर एंबिएंट मोड है, जो कि डिजिटल फोटो फ्रेम की तरह काम करता है, जिसे आप नेस्ट कैमरा व डोरबेल के साथ टाई कर सकते हैं।