Google Pixel 4a 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन 30 सितंबर को आयोजित होने वाले वर्चुअल इवेंट से पहले ऑनलाइन लीक कर दिए गए हैं, इस दिन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। नया गूगल फोन लॉन्च हो चुके Pixel 4a का 5जी वेरिएंट होगा, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि आगामी Pixel 5 के साथ भी आएगा। पिक्सल 4ए 5जी स्मार्टफोन को लेकर यह भी अटकले लगाई जा रही हैं कि इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो कि पिक्सल 5 स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन की तरह ही है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा आगामी पिक्सल 5 की तरह 12.2 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। हालांकि, नेक्स्ट जनरेशन गूगल पिक्सल फ्लैगशिप के विपरित पिक्सल 4ए 5जी स्मार्टफोन पॉली कार्बोनेट के साथ आ सकता है।
Google Pixel 4a 5G specifications (expected)
WinFuture की
रिपोर्ट में 30 सितंबर
Google Pixel 4a 5G लॉन्च से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। जिसमें कहा गया है कि इस फोन में 6.2 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले के साथ 413 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, एचडीआर सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी जाएगी। इस फोन का डिस्प्ले
Pixel 5 से बड़ा है, जिसमें 6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले
मौजूद होगा। हालांकि, पिक्सल 4ए 5जी की पिक्सल डेंसिटी पिक्सल 5 की तुलना में कम है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह 432ppi के साथ उपलब्ध होगा। साथ ही पिक्सल 5 को लेकर यह भी सामने आ चुका है कि इस फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया जाएगा, हालांकि पिक्सल 4ए 5जी में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट होगा।
पिक्सल 4ए 5जी फोन स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ आएगा, जो कि पिक्सल 5 में भी दिया जाएगा। हालांकि, खबरों की मानें तो पिक्सल 5 में 8 जीबी तक रैम दिया जाएगा, जबकि पिक्सल 4ए 5जी में 6 जीबी रैम दिया जाएगा। दोनो ही पिक्सल फोन को लेकर अकटले हैं कि यह 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएंगे।
फोटोग्राफी की बात करें, तो पिक्सल 4ए 5जी स्मार्टफोन पिक्सल 5 की तरह ही है। इसका मतलब यह है कि पिक्सल 4ए 5 जी में भी 12.2 मेगापिक्सल Sony IMX355 का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) और f/1.7 अपर्चर के साथ मौजूद होगा। इसके साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा 107 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FOV) और f/2.2 अपर्चर के साथ स्थित होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा, जो कि होल-पंच कटआउट के साथ फ्रंट में स्थित होगा।
गूगल पिक्सल 4ए 5जी में कथित रूप से 3,885 एमेएच बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। जो कि पिक्सल 5 की तुलना में थोड़ी कम है, पिक्सल 5 फोन 4,080 एमएएच बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है। इसके अलावा पिक्सल 4ए 5जी में पिक्सल 5 की तरह वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद नहीं आ सकता।
कनेक्टिविटी के मामले में भी पिक्सल 4ए 5जी फोन में पिक्सल 5 की तरह ही है, जो 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होगा। हालांकि, पिक्सल 4ए 5जी फोन में 3.5mm हैडफोन जैक नहीं दिया जाएगा, जो कि नेक्स्ट जनरेशन फोन में दिया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में स्टीरियो स्पीकर दिया जा सकता है, हालांकि पिक्सल 5 फोन तीन माइक्रोफोन के साथ नहीं आएगा लेकिन पिक्सल 4ए 5जी में यह मौजूद नहीं होगा, इसमें केवल दो ही माइक्रोफोन मौजूद होंगे।
डायमेंशन की बात करें, तो पिक्सल 4ए 5जी फोन पिक्सल 5 की तुलना में थोड़ा मोटा, लम्बा व चौड़ा हो सकता है। यह फोन 153.9x74.0x8.2mm के साथ आ सकता है, जिसका भार 168 ग्राम होगा। इसके अलावा, पिक्सल 4ए 5जी फोन IP68 सर्टिफाइड भी नहीं होगा, इसका मतलब है कि यह फोन वाटर रसिस्टेंट नहीं होगा।
ऐसे में पिक्सल 4ए 5जी फोन काफी हद तक पिक्सल 5 की तरह होगी, जिसको लेकर उम्मीद है कि यह एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा।
आपको बता दें, गूगल पिक्सल 4ए 5जी फोन को पिछले महीने
पिक्सल 4ए लॉन्च इवेंट में पेश कर दिया गया था, इसकी कीमत $499 (लगभग 37,000 रुपये) होगी।