अगर आप Apple Airpods (3rd Generation) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर एप्पल एयरपोड्स की खरीद पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां हम आपको Apple Airpods (3rd Generation) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Apple Airpods (3rd Generation) की कीमतई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Apple
Airpods (3rd Generation) की एमआरपी 20,900 रुपये है, लेकिन 9 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
18,999 रुपये में मिल रहे हैं।
बैंक ऑफर और ईएमआई ऑप्शनअगर बैंक ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो Kotak Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत (1000 रुपये तक) डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा HDFC Bank क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट पर 2 हजार रुपये तक बचत हो सकती है। अगर ईएमआई से खरीदने का प्लान है तो महज 3,167 रुपये प्रति माह में इन्हें खरीदा जा सकता है।
एक्सचेंज ऑफरएक्सचेंज ऑफर की बात करें तो
Apple Airpods (3rd Generation) की खरीद पर पुराना या मौजूदा डिवाइस एक्सचेंज में देने पर 17,500 रुपये की बचत हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर यह ऑफर पूरी तरह निर्भर करता है तभी अधिकतम लाभ मिल सकता है।
Apple Airpods (3rd Generation) के फीचर्सApple Airpods (3rd Generation) में दमदार साउंड क्वालिटी मिलती है। इन ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स में माइक्रोफोन दिया गया है। एडेप्टिवट ईक्यू के साथ शानदार साउंड और फोर्स सेंसर कंट्रोल मिलता है। आउटडोर इस्तेमाल के लिए IPX4 रेटिंग आती है, जिससे यह पसीने और पानी से सुरक्षित रहते हैं। इन्हें वायरलेस या फिर लाइटनिंग कनेक्टर से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी इन एयरपोड्स के साथ 1 साल की वारंटी देती है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 6 घंटे तक चल सकते हैं, वहीं केस के साथ 30 घंटे तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। डाइमेंशन की बात करें तो ईयरबड्स का वजन 4.28 ग्राम है। वहीं कवर के साथ कुल वजन 37.91 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5 सपोर्ट मिलता है।