जापान की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony ने इस फाइनेंशियल ईयर के लिए अपने PlayStation 5 कंसोल की बिक्री का पूर्वानुमान घटा दिया है। इसकी अगले फाइनेंशियल ईयर में अपने फाइनेंशियल बिजनेस को लिस्ट कराने की योजना है। कंपनी ने एंटरटेनमेंट और इमेज सेंसर्स पर फोकस बढ़ाया है।
सोनी ने मार्च में समाप्त होने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए PS 5 के सेल्स के पूर्वानुमान को घटाकर 2.1 करोड़ यूनिट्स किया है। इससे पहले कंपनी ने इसके लिए लगभग 2.5 करोड़ यूनिट्स का टारगेट रखा है।
सोनी की पिछले वर्ष के अंत में शॉपिंग सीजन के दौरान सेल्स कमजोर रही है। कंपनी ने बताया कि अगले फाइनेंशियल ईयर से प्लेस्टेशन की सेल्स में कुछ कमी हो सकती है और उसकी योजना कोई बड़े गेमिंग टाइटल लाने की नहीं है। पिछले वर्ष कंपनी ने बताया था कि वह अपने फाइनेंशियल बिजनेस को अलग करने पर विचार कर रही है। इसकी योजना अगले वर्ष Sony Financial Group को लिस्ट कराने और 20 प्रतिशत से कुछ कम हिस्सेदारी रखने की योजना है।
पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही में सोनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10 प्रतिशत बढ़कर 3.08 अरब डॉलर का रहा। कंपनी के फाइनेंशियल, मूवीज और म्यूजिक बिजनेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ दशक पहले तक सोनी की पहचान एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर की थी। पिछले कुछ वर्षों में इसने मूवीज, म्यूजिक, गेम्स और चिप्स जैसे सेगमेंट्स में एक्सपैंशन किया है। कंपनी ने पिछली तिमाही में प्लेस्टेशन 5 की लगभग 82 लाख यूनिट्स बेची हैं। इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान अवधि में यह सेल्स लगभग 71 लाख यूनिट्स की थी। तीसरी तिमाही में प्लेस्टेशन नेटवर्क पर पर मंथली एक्टिव यूजर्स बढ़कर 12.3 करोड़ पर पहुंच गए।
कंपनी ने बताया है कि उसने पिछले वर्ष अक्टूबर में लॉन्च की गई मार्वल की स्पाइडर मैन 2 की एक करोड़ से अधिक कॉपी बेची हैं। सोनी के Xperia 1 VI
स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए Xperia 1 V की जगह लेगा। Xperia 1 V में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 30 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 52 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Demand,
Gaming,
Market,
Profit,
Marvel,
Processor,
Specifications,
Movies,
Sony,
PlayStation,
Sales