PUBG Mobile vs FAU-G: PUBG फैंस FAU-G पर भारी, लेकिन टॉप फ्री गेम लिस्ट में अभी भी नंबर 1

FAU-G अभी सिर्फ एक सिंगल प्लेयर कैंपेन गेम में ही उपलब्ध है। हालांकि डेवलपर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि जल्द ही इसमें दो अन्य मोड्स जोड़े जाएंगे।

PUBG Mobile vs FAU-G: PUBG फैंस FAU-G पर भारी, लेकिन टॉप फ्री गेम लिस्ट में अभी भी नंबर 1

FAU-G को लॉन्च के 24 घंटे के अंदर 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स मिले थे

ख़ास बातें
  • FAU-G को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन रिलीज़ किया गया था
  • रिलीज़ के 24 घंटों के भीरत गेम को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया
  • अब PUBG Mobile फैंस द्वारा गेम को दी जा रही है 1 स्टार रेटिंग
विज्ञापन
FAU-G को अभी भी लगातार 1 स्टार रेटिंग मिल रही है, लेकिन गेम फिर भी Google Play पर टॉप फ्री गेम (Google Top Free Games) बना हुआ है। भारतीय गेमिंग कंपनी nCore Games ने 26 जनवरी को भारत में FAU-G (फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स) को लॉन्च किया था। रिलीज़ होने के 24 घंटे के भीतर गेम को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड कर लिया गया था। हालांकि, बाद में गेम को नापसंद भी किया जाने लगा। पिछले कुछ दिनों से PUBG Mobile फैंन्स गेम को 1 स्टार रेटिंग दे रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि लोग इस गेम की तुलना PUBG Mobile से कर रहे हैं।

Android के लिए रिलीज़ हुए इस गेम को Google Play पर अभी भी 1 स्टार रेटिंग दी जा रही है। माना जा रहा है PUBG Mobile फैंस को गेम पसंद नहीं आ रहा है और इस गिरती रेटिंग के पीछे उन्हीं का हाथ है। हालांकि लॉन्च से पहले nCore Games के सह-संस्थापक विशाल गोंडल ने साफ कहा था कि FAU-G गेम PUBG Mobile की रिप्लेसमेंट नहीं है। कुछ दिनों पहले तक गेम की रेटिंग 4.5 स्टार थी और अब अचानक बढ़ी 1 स्टार रेटिंग (FAU-G Ratings Dropped) के चलते कुल रेटिंग में काफी गिरावट आ गई है। खबर लिखने तक, Google Play पर FAU-G की रेटिंग 3.2 दिखाई दे रही थी। अच्छी बात यह है कि गेम अभी भी Google Play की Top Free Games की लिस्ट में पहले स्थान पर जमा हुआ है।

दरअसल, गेम को पबजी मोबाइल पर लगे बैन के तुरंत बाद घोषित किया गया और इसे आत्मनिर्भर भारत कैंपेन के नाम से प्रमोट भी किया गया। कहीं न कहीं इस कारण लोग इसे PUBG Mobile के भारतीय विकल्प (PUBG Mobile Alternative) के रूप में देखने लगे थे। अब गेम केवल एक मोड के साथ लॉन्च हुआ है और इसमें बैटल रोयाल मोड एक्टिव नहीं है, जिसके चलते फैन्स को गेम पसंद नहीं आ रहा है। रिलीज़ के बाद से कई क्रिटिक्स ने भी गेम को फिलहाल के लिए अधूरा बताया है। Gadgets 360 ने भी FAU-G को रिव्यू (FAU-G Reivew in Hindi) किया है। आप इसे यहां पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: FAU-G Review: PUBG Mobile से बेहतर?

बता दें कि लॉन्च के बाद एफएयू-जी गूगल प्ले पर टॉप फ्री गेम बनकर उभरा था। गेम को लॉन्च होने के 24 घंटों के अंदर ही 50 लाख बार डाउनलोड कर लिया गया था। इससे गेम को लेकर बनी हाइप का साफ पता चलता है।

FAU-G अभी सिर्फ एक सिंगल प्लेयर कैंपेन गेम में ही उपलब्ध है। हालांकि डेवलपर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि जल्द ही इसमें दो अन्य मोड्स को भी जोड़ा जाएगा। इनमें फ्री-टू-ऑल और बैटल रोयाल मोड शामिल हैं। उम्मीद है कि इन दोनों मोड्स के आने के बाद रेटिंग्स में कुछ सुधार देखने को मिले और PUBG Mobile फैन्स को FAU-G पसंद आए।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy F06 के डिजाइन का खुलासा, 50MP कैमरा के साथ देगा दस्तक, जानें सबकुछ
  2. Samsung Galaxy S25 Ultra इस फीचर में iPhone 16 Pro Max, Xiaomi 15 को भी देगा मात!
  3. Realme ने 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Realme 14x 5G किया लॉन्च, जानें कीमत
  4. Redmi Turbo 4 फोन 12GB रैम, 6550mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशंस लीक
  5. Poco का सबसे सस्ता फोन Poco C75 5G भारत में Rs 7,999 में लॉन्च, 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी जैसे फीचर्स
  6. 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा जैसे धांसू फीचर्स वाले फोन Moto G15, G15 Power हुए लॉन्च, जानें फुल स्पेसिफिकेशंस
  7. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ सस्ते फोन Moto E15, Moto G05 हुए लॉन्च, जानें डिटेल
  8. क्रिप्टो रोमांस स्कैम में इस देश में 700 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी.... 
  9. Vivo के Jovi ब्रांड का V50 Lite स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! Geekbench पर दिखाई दिए स्पेसिफिकेशन्स
  10. Redmi Note 14 सीरीज के 5G और 4G मॉडल्स की कीमतें लॉन्च से पहले लीक! जानें स्पेसिफिकेशन्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »