FAU-G Made In India (मेड इन इंडिया) गेम गूगल प्ले (Google Play) स्टोर पर टॉप फ्री गेम बनकर उभरा है। PUBG Mobile के विकल्प के तौर पर लॉन्च हुए इस गेम को भारत में 26 जनवरी को लॉन्च किया गया था। गूगल प्ले पर टॉप फ्री गेम बने FAU-G के बारे में यह जानकारी गेम को डेवलप करने वाली nCore Games ने ट्टिटर के जरिए दी है।FAU-G गेम को डेवलप करने वाली कंपनी ने बताया कि गेम के लॉन्च होने के 24 घंटों के अंदर ही इस गेम ने 50 लाख डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया।
FAU-G अभी सिर्फ एक सिंगल प्लेयर कैंपेन गेम में ही उपलब्ध है। हालांकि डेवलपर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि जल्द ही इसमें दो एडिशनल मोड्स को पेश किया जाएगा। FAU-G उन भारतीय सैनिकों की बहादुरी कारनामों पर आधारित है, जो गलवान घाटी में तैनात थे। nCore Games ने ट्टिटर के जरिए जानकारी दी कि FAU-G गूगल प्ले पर टॉप फ्री गेम बनकर उभरा है। आपको बता दें कि FAU-G गेम को अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही
रिलीज किया गया है। हालांकि कंपनी जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए भी रिलीज करेगी।
FAU-G ने लॉन्च से पहले ही प्री-रजिस्ट्रेशन के दौरान भी एक रिकॉर्ड हासिल किया था। FAU-G गेम के लॉन्च से पहले ही इसे गूगल प्ले स्टोर पर 40 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन मिल गए थे। FAU-G के बारे में घोषणा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पिछले साल सितंबर में की थी, जब
PUBG गेम को भारत में बैन किया गया था। उस समय उन्होंने कहा था कि इस गेम से कमाया गया 20 पर्सेंट रेव्यू भारत के वीर ट्रस्ट में दान किया जाएगा। शुरुआत में इस गेम में सिंगल प्लेयर और को-ऑपरेटिव प्ले ऑफर किया जा रहा है, लेकिन बाद में इसके लिए रोयल मोड और PvP [player versus player] मोड्स को भी लाया जाएगा।