Google ने 2022 के लिए अपनी बेस्ट ऐप्स और गेम्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें Apex Legends, Angry Birds सहित कई गेम्स शामिल हैं। गूगल ने इन गेम्स को कैटेगरी के हिसाब से बांटा है, जिनमें बेस्ट गेम, यूजर्स चॉइस, बेस्ट इंडीज, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट ऑनगोइंज कैटेगरी शामिल हैं। चलिए बिना देरी किए नजर डालते हैं Google की बेस्ट गेम्स ऑफ 2022 (Android Best Games of 2022) की लिस्ट में और देखते हैं कि इन्हें कितने लोगों द्वारा पसंद किया जाता है।
Best Game of the Year: Apex Legends Mobile
गेम ऑफ द ईयर का खिताब Apex Legends Mobile को मिला है। इस गेम को EA द्वारा डेवलप किया गया है। यह एक बैटल रोयाल गेम है, जो Apex Legend यूनिवर्स पर आधारित है। इसके फीचर्स और करेक्टर PC और कॉन्सोल गेम के समान हैं। इसमें स्वाड बैटल फीचर भी है। 7 लाख से ज्यादा यूजर रिव्यू के साथ Play Store पर इस गेम की रेटिंग 4.3 है और इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
Best Multiplayer: Rocket League Sideswipe
इस
गेम का डेवलपर Psyonix Studios है। गेम को Play Store पर 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और 4 लाख से ज्यादा रिव्यू के साथ इसकी रेटिंग 4.3 है। Rocket League Sideswipe एक फुलबॉल गेम है, जिसे कार के द्वारा खेला जाता है।
Users' Choice: Angry Birds Journey
Angry Birds Journey
गेम पॉपुलर एंग्री बर्ड फ्रेंचाइजी की लेटेस्ट पेशकश है, जिसे 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। करीब 2 लाख यूजर्स रिव्यू के साथ इसकी औसत रेटिंग 4.3 स्टार है। गेम को Rovio Entertainment Corporation द्वारा डेवलप किया गया है।
Best Indies: Dicey Dungeons
Dicey Dungeons एक पेड मोबाइल
गेम है, जिसे खेलने के लिए आपको इसे Google Play स्टोर से खरीदना पड़ेगा। वर्तमान में इसकी कीमत 420 रुपये है। निश्चित तौर पर पेड गेम होने के नाते इसके डाउनलोड्स कम है। गेम को 10 हजार से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
Best Story: Diablo Immortal
Diablo Immortal गेम को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और करीब 10 लाख यूजर रिव्यू के साथ इसकी रेटिंग 4.4 स्टार है। गेम को Blizzard Entertainment, Inc. द्वारा डेवलप किया गया है।
Best Ongoing: Clash of Clans
Clash of Clans लंबे अर्से से पॉपुलर और सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स में शामिल रहा है। इसकी पॉपुलेरिटी का पता इसके नंबर्स से लगता है। गेम की रेटिंग की बात करें, तो 6 करोड़ यूजर रिव्यू के साथ इसकी रेटिंग 4.5 स्टार है। इसे 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।