Pokemon Scarlet और Pokemon Violet गेम्स को हाल ही में Nintendo Switch के लिए जारी किया गया था और रिलीज के तीन दिनों के अंदर इन गेम्स की 10 मिलियन (1 करोड़) से ज्यादा कॉपी बिक चुकी हैं। इतना ही नहीं, यह इस समय सीमा के भीतर "किसी भी निन्टेंडो प्लेटफॉर्म पर किसी भी सॉफ्टवेयर के लिए सबसे ज्यादा ग्लोबल सेल्स का आंकड़ा" है। पोकेमॉन स्कारलेट और पोकोमॉन वायलेट गेम को 18 नवंबर, 2022 को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया था और Nintendo के इन सेल्स आंकड़ों में पैकेज्ड और डाउनलोड करने योग्य दोनों वर्जन शामिल हैं।
IGN के
अनुसार, Pokemon Scarlet और Pokemon Violet गेम के 18 नवंबर को रिलीज होने के तीन दिनों के भीतर 1 करोड़ फिजिटल और डिजिटल बिक चुकी हैं। यह Nintendo के किसी भी प्लेटफॉर्म पर इस समय सीमा के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाला सॉफ्टवेयर बन गया है। गेम्स को Nintendo Switch के लिए जारी किया गया था। पोकेमोन फ्रैंचाइजी के ये लेटेस्ट गेम्स Pokemon Sword and Shield के रिकॉर्ड को तोड़ कर नंबर 1 बने हैं।
तुलना के लिए बता दें कि Pokemon Sword and Shield ने अपने पहले हफ्ते में 6 मिलियन (60 लाख) से अधिक यूनिट्स बेचीं, जो उस समय सबसे तेजी से बिकने वाले Switch टाइटल का रिकॉर्ड था और अब यह रिकॉर्ड Scarlet और Violet ने तोड़ दिया है। इससे पहले फ्रेंचाइजी ने स्विच के लिए Pokemon: Let's Go, Pikachu!, Eevee! और Let'Go सहित Pokemon Brilliant Diamond and Shining Pearl और Pokemon Legends: Arceus जैसे टाइटल रिलीज किए थे, लेकिन इनमें से कोई भी सेल्स के मामले में लेटेस्ट टाइटल्स के आसपास भी नहीं आ पाया।
पोकेमॉन निन्टेंडो के लिए सबसे ज्यादा कमाई अर्जित करने वाले गेम्स में से एक है, या यूं करें कि पोकेमॉन निन्टेंडो की पहचान है, क्योंकि यह सबसे लंबे समय तक चलने वाली फ्रेंचाइजी में से एक है। निन्टेंडो ने तीन साल पहले पोकेमॉन Sword and Shield को लॉन्च किया था, जिसके बाद पिछले साल Brilliant Diamond and Shining Pearl को लॉन्च किया गया।