JioGamesCloud: फ्री में खेलें ये 53 जबरदस्त गेम्स, इन डिवाइस पर करेगा सपोर्ट
JioGamesCloud: फ्री में खेलें ये 53 जबरदस्त गेम्स, इन डिवाइस पर करेगा सपोर्ट
JioGamesCloud को Android ऐप, वेब ब्राउजर और JioFiber सेट-टॉप बॉक्स पर यूज किया जा सकता है। सभी गेम्स बिना डाउनलोड, इंस्टॉलेशन या अपडेट के फौरन खेले जाने के लिए उपलब्ध हैं।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 30 नवंबर 2022 19:05 IST
JioGamesCloud को Android ऐप, वेब ब्राउजर और JioFiber सेट-टॉप बॉक्स पर यूज किया जा सकता है
ख़ास बातें
सर्विस Android, वेब ब्राउजर और JioFiber सेट-टॉप बॉक्स पर सपोर्ट करता है
हमने Android, Windows लैपटॉप और Macbook Air पर सर्विस को टेस्ट किया है
Yooka Laylee, WonderBoy, Who Wants To Be Millionaire लिस्ट में शामिल
विज्ञापन
JioGamesCloud लॉन्च हो चुका है और फिलहाल बीटा (Beta) वर्जन में उपलब्ध है। यह एक पेड सर्विस होगी, लेकिन जियो का कहना है कि बीटा वर्जन फ्री में उपलब्ध है। वर्तमान में, जियो गेम्स क्लाउड में 50 से ज्यादा गेम्स खेलने के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें कुछ बड़े नाम Saints Row: The Third, Kingdom Come Deliverance, Beholder, Deliver Us The Moon, Flashback, Shadow Tactics: Blades of the Shogun, Blacksad: Under the Skin, Garfield Kart Furious Racing आदि है। कंपनी का कहना है कि जो यूजर्स इन गेम्स को खेलना चाहते हैं, वो JioGamesCloud बीटा प्रोग्राम के लिए साइन अप कर सकते हैं।
JioGamesCloud को Android, वेब ब्राउजर और JioFiber सेट-टॉप बॉक्स पर यूज किया जा सकता है। सभी गेम्स बिना डाउनलोड, इंस्टॉलेशन या अपडेट के फौरन खेले जाने के लिए उपलब्ध हैं। अन्य क्लाउड गेमिंग सर्विस की तरह ही JioGamesCloud का लोड टाइम और परफॉर्मेंस आपके इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर हैं।
Gadgets 360 ने एक Android फोन, एक Windows लैपटॉप और Macbook Air पर इसका टेस्ट किया। यह फुल-एचडी 1080p ग्राफिक्स के साथ 16mbps इंटरनेट स्पीड पर गेम्स को स्मूद तरीके से चलाता है। JioGamesCloud उनके लिए भी फ्री है, जिनके पास Airtel या Vi कनेक्शन है। हालांकि, कंपनी जल्द इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान ला सकती है। यह कंट्रोलर भी सपोर्ट करता है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी