तमिल फिल्मों के बड़े स्टार विजय की फिल्म Varisu का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा है। फिल्म ने मंगलवार को लगातार चौथे दिन 20 करोड़ रुपये से अधिक कलेक्शन किया। इसे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म का सात दिनों का कलेक्शन लगभग 145 करोड़ रुपये का है।
फिल्म को तमिलनाडु में बड़ी सफलता मिली है। राज्य में इसने सात दिनों में लगभग 95 करोड़ रुपये जुटाए हैं। राज्य में पोगल की छुट्टी के बाद भी वारिसु के लिए दर्शकों की भीड़ कम नहीं हुई है। फिल्म को केरल और कर्नाटक में भी बड़ी संख्या में दर्शक मिल रहे हैं। तमिलनाडु में इसके पिछले चार दिन के प्रदर्शन के मद्देनजर यह विजय की राज्य में सबसे अधिक कलेक्शन वाली फिल्म बन सकती है।
वरिसु के हिंदी वर्जन के लिए भूषण कुमार, दिल राजू औऱ मनीष शाह ने हाथ मिलाया है। इस फिल्म के डबिंग राइट्स मनीष शाह के पास हैं। वरिसु को वमशी पेडीपल्ली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विजय के साथ ही रश्मिका मंधाना लीड रोल में हैं। इसके अलावा जयसुधा, शरत कुमार, योगी बाबू और श्रीकांत ने फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं। इस फिल्म को राजू ने प्रोड्यूस किया है।
हालांकि, विजय की पिछली फिल्म बीस्ट बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ऐसे में उन्हें अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म को 200 करोड़ के बजट से तैयार किया गया है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज की गई है। बॉक्स ऑफिस पर वरिसु की टक्कर दो बड़े एक्टर्स की फिल्मों से है। इनमें से एक चिरंजीवी की ‘वाल्टेयर' और दूसरी नंदमुरी बालकृष्ण की ‘वीरा सिम्हा रेड्डी' है। मलयालम में इस फिल्म के रिलीज से केरल में दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस सामंथा रुथ की फिल्म ‘शाकुंतलम' से सिनेमाघरों में एंट्री करने को तैयार है। इस
फिल्म को 17 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे गुनाशेखर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ‘यशोदा' के बाद यह सामंथा की पहली रिलीज फिल्म होगी। शाकुंतलम में जबरदस्त वीएफएक्स, स्टोरीलाइन और विजुअल्स देखने को मिलेंगे। सामंथा ने हाल ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज की डेट को लेकर पोस्ट शेयर किया है।