शाहरुख खान की 'पठान' की एडवांस बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म के बारे में आए दिन अजब-गजब रिकॉर्ड सुनने को मिल रहे हैं। हाल ही में फिल्म ने विदेशों में एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। अब एक और रोचक बात सामने आई है कि फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए फैंस ने मुंबई में एक पूरा थियेटर ही बुक कर लिया है। इतना ही नहीं, इस थियेटर ने फैंस की दीवानगी को देखते हुए अपने नियमों में भी बदलाव तक कर डाला। जानें क्या है पूरा मामला।
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म
पठान (Pathaan) अब रिलीज के काफी करीब है। यह 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म भारतीय गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले रिलीज की जाएगी। लेकिन फैंस ने फिल्म को अभी से ही सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया है। शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने मुंबई में फिल्म का पहले दिन का पहला शो देखने के लिए एक पूरा का पूरा थियेटर बुक कर डाला है। यह मुंबई का गेटी थियेटर है जिसे काफी पुराना और आइकॉनिक थियेटर माना जाता है। इसे मुंबई का सबसे बड़ी स्क्रीन वाला थियेटर भी बताया जाता है। इसकी जानकारी फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर भी दी है।
शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट में बताया है कि 25 जनवरी के लिए उन्होंने पूरा थियेटर बुक कर लिया है। यहां पर एक चौंकाने वाली बात ये भी है कि थियेटर का पहला शो आमतौर पर दोपहर 12 बजे से होता है, लेकिन फैंस की मांग पर इस बार थियेटर ने पहला शो सुबह 9 बजे का कर दिया है। 25 जनवरी को थियेटर अपना पहला शो 9 बजे करेगा। इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि फैन क्लब ने फिल्म के लिए 200 से ज्यादा शो की बुकिंग करवाई हैं। फैन क्लब के देशभर के मेंबर 25 जनवरी को देश के अलग अलग हिस्सों में इस फिल्म को एक साथ देखेंगे।
पोस्टर शेयर करते हुए फैन क्लब ने लिखा है, 'धमाकेदार खबर, मुंबई के ऐतिहासिक थिएटर गेटी के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म का पहला शो सुबह 9 बजे से। एसआरके यूनिवर्स की प्रस्तुति। गेटी में रचा जाएगा इतिहास पठान की रिलीज के साथ। आइए और बनिए इस इतिहास का हिस्सा।' शाहरुख खान की दीवानगी फिलहाल फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है। ऐसे में सिनेमा के ट्रेड पंडितों की नज़र फिल्म की पहले दिन
एडवांस बुकिंग पर भी होगी। वहीं, इस तरह की खबरों से फिल्म का क्रेज और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में फिल्म से उम्मीदें भी बहुत ज्यादा लगाई जाने लगी हैं। अब देखना होगा कि 'पठान' दर्शकों की उम्मीद पर कितना खरा उतर पाता है।