शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है लेकिन फिल्म रिलीज से ही पहले रिकॉर्ड तोड़ रही है। विदेशों में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमें फिल्म का कलेक्शन रिलीज से पहले ही नए रिकॉर्ड बना रहा है। खबर है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में केजीएफ 2 (KGF-2) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एडवांस बुकिंग में फिल्म के शरुआती रुझान काफी अच्छे बताए जा रहे हैं। फिल्म ने अब तक 1.32 करोड़ की कमाई एडवांस बुकिंग के जरिए कर ली है। अभी तक जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उनसे लग रहा है कि सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म 2023 की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है।
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम की मुख्य भूमिका वाली पठान विदेशों में रिलीज से पहले ही छा गई है। यूएई, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने
एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। पिंकविला की एक
रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के लिए पहले दिन में जर्मनी में 3500 टिकट्स की बुकिंग हो गई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में ये आंकड़ा 3000 टिकट्स का बताया गया है। जबकि जर्मनी में फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग में 8500 टिकट्स बेची जा चुकी हैं।
फिल्म ने एडवांस बुकिंग में होने वाली कमाई के मामले में kGF-2 को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं कोईमोई डॉट की रिपोर्ट के अनुसार केजीएफ 2 ने बताई गई समय अवधि के दौरान 1.2 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी, जबकि पठान ने अब तक 1.32 करोड़ की एडवांस बुकिंग करके केजीएफ-2 को पीछे छोड़ दिया है। ये रुझान तब हैं जब बॉलीवुड किंग कहे जाने वाले एक्टर शाहरूख खान की पिछले लगभग 4 या 5 साल से कोई फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दी है। ऐसे में इतने लम्बे समय बाद किंग खान को बड़े पर्दे पर देखने का ये क्रेज कहा जा सकता है कि फिल्म को एडवांस बुकिंग में इतना जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है।
पठान फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक जासूसी आधारित फिल्म है जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। सिद्दार्थ आनंद बैंग बैंग और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। फिल्म को
दीपिका पादुकोण के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम के अलावा फिल्म में सलमान खान भी दिखाई देंगे, लेकिन उनका किरदार फिल्म में थोड़ी देर के लिए दिखाया जाएगा, ऐसा कहा गया है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।