शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) कल, 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहा है। भारत में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। फिल्म के एक गाने के रिलीज के बाद यह आलोचाओं में फंसी थी, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि बॉयकॉट ट्रेंड भी फिल्म की सफलता को रोकने में नाकामयाब रहेगा, क्योंकि पठान ने कथित तौर पर अपनी एडवांस बुकिंग से ही 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और 60 करोड़ के बहुत नजदीक है।
Sacnilk के डेटा के अनुसार, फिल्म 'Pathaan' के पहले वीकेंड के लिए एडवांस बुकिंग से हुआ कलेक्शन लगभग 59 करोड़ पहुंच चुका है। अपनी रिपोर्ट्स में वेबसाइट ने बताया है कि रिलीज के पहले दिन, यानी बुधवार के लिए फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 27.14 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है, जबकि गुरुवार के लिए 15.71 करोड़ और आने वाले अन्य दिनों के लिए 15.81 करोड़ का कलेक्शन पहले ही कर लिया है।
डेटा बताता है कि इन सभी दिनों के लिए कुल 21,71,054 टिकट बिके हैं। प्री-सेल्स के मामले में ये आंकड़ा कथित तौर पर किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है। एडवांस बुकिंग के मामले में
'पठान' पिछले साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', 'वॉर' और KGF 2 से भी आगे निकल गई है।
SRK फैन्स अपने पसंदीदा अभिनेता को 4 साल बाद बड़े पर्दे पर देखने वाले हैं। शाहरुख के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सितारे भी हैं। पठान
फिल्म की कहानी जासूसी पर आधारित हो सकती है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। सिद्दार्थ आनंद बैंग बैंग और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।
खबर है कि शाहरुख खान की पठान के साथ दर्शकों को थिएटर में
सलमान खान की इस वर्ष ईद के दौरान रिलीज होने वाली फिल्म '
किसी का भाई किसी की जान' का टीजर भी दिख सकता है। किसी का भाई किसी की जान को फरहद सामजी ने डायरेक्ट किया है। इसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े और वेंकटेश मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, पठान की रिलीज के अगले दिन यानी 26 जनवरी को राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' (Gandhi Godse Ek Yudh) सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।