शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) अपनी रिलीज से सिर्फ एक दिन दूर है। 25 जनवरी को यह फिल्म दुनियाभर में रिलीज हो रही है। बॉलीवुड के लिए पठान कई रिकॉर्ड कायम करने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 100 से ज्यादा देशों में रिलीज हो रही है। विदेशों में इस फिल्म को 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर दिखाया जाएगा। अपनी एडवांस बुकिंग से यह फिल्म पहले ही कई कीर्तिमान बना चुकी है। यशराज फिल्म्स ने पठान को तैयार किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मंगलवार सुबह अपने एक ट्वीट में बताया कि
'पठान' रिकॉर्ड 100 से ज्यादा देशों में 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। स्क्रीन काउंट के मामले में यह किसी भी भारतीय
फिल्म के लिए सबसे बड़ा आंकड़ा है।
पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ मल्टीप्लेक्स ही नहीं सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में भी पठान को बंपर एडवांस बुकिंग मिल रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मुंबई के पॉपुलर सिंगल स्क्रीन थिएटर गेयटी, गैलेक्सी और मराठा मंदिर में 70 से 80 फीसदी तक टिकट एडवांस में बुक हो गए हैं। पठान, बॉलीवुड की उन फिल्मों में शामिल है, जिसे लेकर दक्षिण भारत में भी क्रेज दिखाई दे रहा है। वहां भी एडवांस बुकिंग में यह फिल्म काफी बेहतर परफॉर्म कर रही है।
इससे पहले इंडियन बॉक्स ऑफिस ने सोमवार को अपने एक ट्वीट में बताया था कि शाहरुख खान की पठान सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। रविवार रात तक Pathaan ने कुल मिलाकर रिकॉर्ड 30 करोड़ रुपये कलेक्ट कर लिए हैं। अपने एक और ट्वीट में इंडियन बॉक्स ऑफिस ने यह जानकारी भी शेयर की थी कि पठान ने पहले दिन के लिए भारत में 20 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की है। दावा है कि कोविड-19 महामारी के बाद ऐसा करने वाली पठान पहली फिल्म है।