शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) अब अपनी रिलीज से सिर्फ एक दिन दूर है। 25 जनवरी को यह फिल्म दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है। भारत में इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। पठान के टिकटों की भारत में ऑनलाइन एडवांस बुकिंग 19 जनवरी से शुरू हो गई थीं। कहा जा रहा है पठान ने एडवांस टिकटों की जबरदस्त सेल करते हुए रिकॉर्ड बनाया है। इसने साल 2022 की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
इंडियन बॉक्स ऑफिस ने अपने हालिया ट्वीट में बताया है कि शाहरुख खान की पठान सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। रविवार रात तक Pathaan ने कुल मिलाकर रिकॉर्ड 30 करोड़ रुपये कलेक्ट कर लिए हैं। यही नहीं, अपने एक और ट्वीट में इंडियन बॉक्स ऑफिस ने यह जानकारी भी शेयर की है कि पठान ने पहले दिन के लिए भारत में 20 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की है। दावा है कि कोविड-19 महामारी के बाद ऐसा करने वाली पठान पहली फिल्म है।
फिल्म इंडस्ट्री को भी पठान से काफी उम्मीदें हैं। कहा जा रहा है कि अपने ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की पठान 35 से 45 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है। पठान फिल्म को लेकर हुए विवाद ने इस फिल्म को सुर्खियों में ला दिया है। बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण की ड्रेस के कलर को लेकर हंगामा हुआ था।
वहीं, शाहरुख खान की पठान के साथ दर्शकों को थिएटर में सलमान खान की इस वर्ष ईद के दौरान रिलीज होने वाली फिल्म
'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर भी दिख सकता है। किसी का भाई किसी की जान को फरहद सामजी ने डायरेक्ट किया है। इसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े और वेंकटेश मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, पठान की रिलीज के अगले दिन यानी 26 जनवरी को राजकुमार संतोषी की फिल्म
'गांधी गोडसे एक युद्ध' (Gandhi Godse Ek Yudh) सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।