शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) सुर्खियों में है। जैसे-जैसे इसकी रिलीज डेट नजदीक आ रही है, दर्शकों में उत्सुकुता बढ़ रही है। यह फिल्म विवादों में भी है और दिल्ली हाई कोर्ट में मामला चल रहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सोमवार को हाई कोर्ट ने यशराज फिल्म्स को पठान की ओटीटी रिलीज के लिए कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए। इसी दौरान फिल्म की ओटीटी रिलीज का भी खुलासा हो गया। दरअसल फिल्म को सेंसर बोर्ड से अप्रूव किया जा चुका है। अब पता चला है कि फिल्म को 25 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने से पहले दोबारा सेंसर बोर्ड से पास कराना होगा। यानी इस फिल्म को ओटीटी पर 25 अप्रैल से स्ट्रीम किया जा सकता है और प्राइम वीडियो ने इसके ओटीटी राइट्स हासिल कर लिए हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दिल्ली हाई कोर्ट ने इस
फिल्म के मेकर्स को विजुअल और हियरिंग Impairments लोगों के हिसाब से तैयार करने को कहा है। फिल्म की
ओटीटी रिलीज के लिए हिंदी सबटाइटल, क्लोज्ड कैप्शन के साथ-साथ ऑडियो डिस्क्रिप्शन मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने यह भी कहा है कि जो निर्देश दिए गए हैं, उनके मुताबिक बदलाव होने के बाद सेंसर बोर्ड से दोबारा सर्टिफिकेट लेना होगा।
याचिका 4 लोगों ने दायर की थी। इनमें एक लॉ स्टूडेंट, दो वकील और एक विकलांगता अधिकार कार्यकर्ता शामिल है। याचिका में 2016 अधिनियम के तहत निर्धारित विभिन्न अधिकारों और पहुंच आवश्यकताओं के प्रवर्तन की मांग की गई थी।
बताया जा रहा है कि कोर्ट ने
पठान के मेकर्स 20 फरवरी तक रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। सेंसर बोर्ड से कहा है कि वह 10 मार्च तक फैसला करे। हालांकि सिनेमाहॉल में रिलीज पर कोर्ट ने कोई निर्देश नहीं दिया है, क्योंकि फिल्म की रिलीज में बस 9 दिन बाकी रह गए हैं।