शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) की रिलीज में अब सिर्फ 5 दिन बाकी रह गए हैं। भारत में फिल्म के एडवांस टिकटों की बुकिंग (Pathaan advance Ticket booking in india) शुरू हो गई है। पठान की एडवांस बुकिंग आज यानी 20 जनवरी से शुरू होनी थी, लेकिन यह एक दिन पहले बुधवार से ही शुरू हो गई। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि लोगों में इस फिल्म को लेकर जबदरस्त क्रेज है। अगर आप इस फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग करना चाहते हैं, तो हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं।
फिल्म
पठान के टिकटों की प्री-बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है। यह
बुकिंग रिलीज डे यानी 25 जनवरी तक 29 जनवरी यानी रविवार तक के शोज के लिए की जा रही है। भारत में यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म को 2डी वर्जन के अलावा आईमैक्स, आईसीई, 4डीएक्स और डीबॉक्स जैसे वर्जन में रिलीज किया जाएगा।
जैसाकि हमने आपको बताया पठान फिल्म के टिकटों की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग की जा रही है। यह बुकिंग मूवी चेन्स की वेबसाइट के साथ-साथ पेटीएम जैसे ऐप्स के जरिए भी हो रही है। आप पठान के टिकटों की एडवांस बुकिंग
PVR,
Inox के जरिए कर सकते हैं। इस फिल्म के एडवांस टिकट
Paytm और
BookMyShow पर भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
ऐसे कराएं पठान के ऑनलाइन एडवांस टिकट बुक
हमने जिन ऐप्स के बारे में आपको बताया, उन पर जाकर या उनकी वेबसाइट पर जाकर आप टिकट बुक करा सकते हैं। टिकट बुकिंग के दौरान ऑफर्स पर जरूर गौर करें। बताया जा रहा है कि BookMyShow पठान मूवी के 2 टिकटों पर 100 रुपये तक की छूट दे रहा है। गैजेट्स360 हिंदी की टीम ने पेटीएम ऐप ऑफर्स चेक किए। सिनेपॉलिस सिनेमा में टिकट बुकिंग पर पेटीएम 50 रुपये का कैशबैक दे रहा है। कई बैंक कार्ड ऑफर भी पेटीएम पर दिखाई दिए, जो सेकंड टिकट पर 100% ऑफ (250 रुपये तक) की पेशकश कर रहे हैं। यह ऑफर IDFC फर्स्ट सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड और IDFC फर्स्ट फैमिली क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है। ICICI नेट बैंकिंग से टिकट बुक कराने पर सेकंड टिकट पर 100 रुपये तक कैशबैक लिया जा सकता है। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के ईटर्ना क्रेडिट कार्ड के जरिए सेकंड टिकट पर 100% ऑफ (250 रुपये तक) लिया जा सकता है।