शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) की रिलीज का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। 25 जनवरी को रिलीज हो रही यशराज फिल्म्स की इस मूवी के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग कल से शुरू होने जा रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार फिल्म इंडस्ट्री को पठान से काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में हर कोई कयास लगा रहा है कि यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है। कहा जा रहा है कि अपने ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की पठान 35 से 45 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है।
ETimes ने ट्रेड एनालिस्टों से बात की, वो बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की वापसी के लिए आशान्वित हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एक्जीबिटर अक्षय राठी ने ई-टाइम्स से कहा कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 35 करोड़ होने की संभावना है। बुधवार के दिन के हिसाब से यह नंबर बहुत बड़ा है। मुझे उम्मीद है कि 26 जनवरी को कलेक्शन 45 करोड़ से अधिक हो जाएगा।
दरअसल,
पठान फिल्म को लेकर जो विवाद हुआ है, उसने इस फिल्म को सुर्खियों में ला दिया है। यशराज फिल्म्स ने सबसे पहले इसका गाना रिलीज किया था। बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण की ड्रेस के कलर को लेकर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद फिल्म का दूसरा गाना आया और
ट्रेलर। फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग भी पहले विदेशों में शुरू हुई और कहा जा रहा है कि पठान ने अच्छी एडवांस बुकिंग दर्ज की है। इन वजहों ने भारत में फिल्म की चर्चा बढ़ा दी है।
निर्माता और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने ई-टाइम्स से कहा कि पठान ने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में प्रशंसकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा की है। उन्होंने अनुमान लगाया कि फिल्म 35 से 37 करोड़ के बीच पहले दिन कलेक्शन कर सकती है। इसके बाद 26 जनवरी और फिर वीकेंड आ रहा है। अनुमान है कि फिल्म विदेशी मार्केट में भी अच्छी कमाई कर सकती है।
गिरीश जौहर का मानना है कि सब कुछ ठीक रहा तो पठान पहले पांच दिनों में 300 करोड़ रुपये ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर जुटा सकती है। पठान के जरिए शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। हाल में वह कैमियो रोल में फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे।