Leo OTT Release: विजय की Leo ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है। कुछ दिन पहले तक भी फिल्म की टिकटें कई मल्टीप्लेक्स पर बिकती नजर आ रही थी। Leo को 19 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। फिल्म ने कथित तौर पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने नहीं जा पाए, उन्हें इसका OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार है। बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट में फिल्म की ओटीटी रिलीज की जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार आप कुछ दिनों बाद ही Leo को अपने TV सेट पर देख सकेंगे।
India.com की
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Leo फिल्म को 16 नवंबर को Netflix पर रिलीज किया जाएगा, जिसका मतलब है कि दो दिन के भीतर आप इस फिल्म को अपने TV सेट पर देख सकते हैं। हालांकि, फिलहाल मेकर्स या OTT प्लेटफॉर्म की ओर से इस रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है।
Sacnilk का
डेटा बताता है कि Leo ने सोमवार तक 600 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन और करीब 398 करोड़ रुपये का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था।
'Leo' तमिल एक्शन थ्रिलर है जो Theog गांव में अपने परिवार के साथ रहने वाले एक पशु बचावकर्ता और कैफे मालिक की कहानी दिखाती है। कहानी में मुख्य किरदार एक खतरनाक ड्रग कार्टेल की नजरों में आ जाता है, जिसके बाद वह इस कार्टेल को आड़े हाथ लेता है। फिल्म जॉन वैगनर के ग्राफिक उपन्यास "ए हिस्ट्री ऑफ वायलेंस" से प्रेरित है।
फिल्म में थलापति विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा, प्रिया आनंद, अर्जुन, मैडोना सेबस्टियन और गौतम वासुदेव मेनन जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। फिल्म को निर्देशक लोकेश कनगराज के अलावा रत्न कुमार और धीरज वैद्य ने भी लिखा है। इससे पहले लोकेश कनगराज और विजय की जोड़ी फिल्म मास्टर में एकसाथ देखी गई थी।