Jawan Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की तिकड़ी 'जवान' में कमाल कर रही है। शाहरूख और नयनतार की कैमिस्ट्री, और एटली कुमार का निर्देशन फैंस को सिनेमाघरों तक खींचने में बेहद कामयाब रहा है। फिल्म क्रिटिक्स की ओर से भी मूवी को अच्छे खासे पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। रेटिंग के मामले में इसने 4.5 स्टार तक हासिल किए हैं। सोशल मीडिया पर तो जवान ही जवान छाया हुआ है। फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने पर आतुर दिख रही है। फिल्म ने 2 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा कमा लिए, तो आप सोच सकते हैं कि जवान की सुनामी कहां तक पहुंच सकती है। आइए जानते हैं फिल्म ने तीसरे दिन कितने कमाए, और चौथे दिन यह कौन सा नया रिकॉर्ड बनाने, या तोड़ने वाली है।
Jawan Box Office Collection Day 3: जवान का तीसरे दिन का कलेक्शन भी लाजवाब रहा। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, तीसरे दिन फिल्म ने 74.5 करोड़ की कमाई की है। जिसके बाद जवान का कलेक्शन 202.73 करोड़ पहुंच गया। भाषाओं के वर्गीकरण में देखें तो हिंदी में फिल्म ने 177.73 करोड़, तमिल में 14.37 करोड़, और तेलुगू में 10.63 करोड़ की कमाई कर ली है। जवान कमाई के मामले में पहली हिंदी फिल्म है जो इतनी बड़ी ओपनिंग के साथ आई है। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने भी हाल ही में कमाई के झंडे गाड़े थे, जिनको अब उन्हीं की फिल्म जवान उखाड़ रही है!
Jawan Box Office Collection Day 4: जवान की रिलीज का आज चौथा दिन है। और फिल्म की रिलीज का पहला रविवार भी है। छुट्टी का दिन है और ऐसे में दर्शकों का बड़ा हुजूम सिनेमाघरों तक पहुंच सकता है। इंडस्ट्री ट्रैकर
Sacnilk ने जवान की चौथे दिन की कमाई का एक अनुमान जारी किया है जो फिल्म के लिए नया रिकॉर्ड सेट करने का इशारा देता है। अनुमान है कि फिल्म आज, यानी चौथे दिन 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो जवान का 4 दिनों का कलेक्शन 282 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर जाएगा।
शाहरुख खान यहां एक और रिकॉर्ड बनाते नजर आ रहे हैं। Sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शाहरुख खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वो पहले शख्स साबित हो सकते हैं जो एक साल में 1000 करोड़ कमाने वाली दो फिल्में दे सकते हैं। ऐसा इससे पहले बॉलीवुड में कभी नहीं हुआ है कि किसी फिल्म स्टार की एक साल में दो फिल्में आई हों और दोनों ने ही 1000 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लिया हो।
पठान और जवान इस साल रिलीज होने वाली दो फिल्में बताई जा रही हैं जो 1000 करोड़ रुपये कमाकर एक नया रिकॉर्ड सेट करने की राह पर हैं। इसके पहले डायरेक्टर एस एस राजामौली की दो फिल्मों ने ये आंकड़ा छुआ है जिसमें
बाहुबली-2 और
RRR शामिल हैं। लेकिन किसी फिल्म स्टार ने ऐसा कभी नहीं किया है।