• होम
  • मनोरंजन
  • ख़बरें
  • Pathaan Breaks Baahubali 2 Record: पठान ने तोड़ दिया बाहुबली 2 का रिकॉर्ड! बनी भारत की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म! जानें 38वें दिन की कमाई

Pathaan Breaks Baahubali-2 Record: पठान ने तोड़ दिया बाहुबली-2 का रिकॉर्ड! बनी भारत की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म! जानें 38वें दिन की कमाई

पठान फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक जासूसी आधारित फिल्म है जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है।

Pathaan Breaks Baahubali-2 Record: पठान ने तोड़ दिया बाहुबली-2 का रिकॉर्ड! बनी भारत की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म! जानें 38वें दिन की कमाई

Photo Credit: Twitter/image by Taran Adarsh

शाहरुख खान की पठान अब प्रभास की बाहुबली-2 से कमाई के मामले में आगे निकल गई है।

ख़ास बातें
  • पठान भारत की अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 38वें दिन 70 लाख के लगभग कमाई की है।
  • सिद्दार्थ आनंद बैंग बैंग और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।
विज्ञापन
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' ने इतिहास रच दिया है। फिल्म ने बाहुबली-2 (Baahubali: The Conclusion) को पीछे छोड़ दिया है जो अब तक की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म मानी जाती थी। पठान वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 1000 करोड़ को पार कर गई है और अभी भी इसका आगे बढ़ना जारी है। शाहरुख खान की फिल्म पठान भारत की सबसे बड़ी फिल्म का तमगा पहले ही हासिल कर चुकी थी और अब इसने बाहुबली को पीछे छोड़ नया इतिहास लिख दिया है। चलिए आपको फिल्म के कलेक्शन और रिकॉर्ड के बारे में लेटेस्ट अपडेट विस्तार से बताते हैं। 

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने 2023 में बॉलीवुड की चांदी कर दी। पिछले साल कलेक्शन के मामले में सूखा रहा बॉलीवुड इस साल की शुरुआत में पठान की सक्सेस से फिर से हरा हो गया। ताबड़तोड़ कलेक्शन के साथ में पठान फिल्म ने राह में आने वाले हर रिकॉर्ड को चूर-चूर कर दिया। अब फिल्म ने एक नया इतिहास लिख दिया है। इसने भारत की अब तक की सबसे बड़ी हिंदी वर्जन फिल्म मानी जाने वाली बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इसकी पुष्टि अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की है। 

पठान फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने पठान की सफलता का जश्न मनाते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि बाहुबली-2 से पठान आगे निकल गई है। पठान ने हिंदी कलेक्शन के मामले में बाहुबली को पीछे छोड़ दिया है। पठान का हिंदी कलेक्शन 511 करोड़ को पार कर गया है। उन्होंने लिखा, 'यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। एक बार फिर से ऑडियंस का धन्यवाद, जिन्होंने फिल्म को सराहा और इसका हौंसला बढ़ाया।' 

जाने माने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी इसकी पुष्टि की है और ट्वीट कर जानकारी दी है कि पठान भारत की अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। तरण आदर्श ने भारत की अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों की लिस्ट में पठान को नम्बर 1 पर रखा है जबकि बाहुबली-2 हिंदी वर्जन को दूसरे नम्बर रखा है। 

जहां तक बाहुबली-2 के रिकॉर्ड की बात है, तो साउथ के सुपरस्टार प्रभास की इस फिल्म ने हिंदी भाषा में 510.9 करोड़़ रुपये का कुल कलेक्शन किया था। पठान ने अब यह रिकॉर्ड पार कर लिया है। 38वें दिन पठान ने ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और अब भारत की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 38वें दिन 70 लाख के लगभग कमाई की है। 

पठान फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक जासूसी आधारित फिल्म है जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। सिद्दार्थ आनंद बैंग बैंग और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम के अलावा फिल्म में सलमान खान भी हैं। पठान फिल्म के साथ करीबन 5 साल के बाद शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। इतने लम्बे अंतराल के बाद शाहरुख खान की कोई फिल्म आई है जिसका क्रेज लगातार बना हुआ है। जल्द ही किंग खान फिल्म जवान में नयनतारा के साथ दिखेंगे और फिल्म डंकी में तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
  2. Oppo K13 Turbo सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, एक्टिव कूलिंग का मिलेगा फीचर
  3. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग में चीन की अड़चन, रेयर अर्थ मेटल का एक्सपोर्ट रोका
  4. WhatsApp का ये ऐप हो रहा बंद, Meta ला रही नया प्लेटफॉर्म, जानें क्या है प्लान
  5. भारत में स्मार्टफोन्स की सेल्स में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Vivo को मिला पहला रैंक
  6. Excitel का मॉनसून ऑफर, 200 Mbps प्लान Rs 600 रुपये से कम कीमत में! जानें पूरी डील
  7. Dreame F02: एक चार्ज में 90 दिन तक चलेगा यह इलेक्ट्रिक ब्रश, सफाई के लिए 3 मोड्स भी! जानें कीमत
  8. क्या ChatGPT बन जाएगा नया Google?, यूजर्स भेज रहे रोजाना 2.5 बिलियन प्रॉम्ट
  9. OnePlus Nord 5 vs Poco F7 vs Motorola Edge 60 Pro: 40 हजार में कौन सा फोन रहेगा बेहतर?
  10. 50MP कैमरा वाले OnePlus स्मार्टफोन की गिरी कीमत, यहां खरीदने पर मिलेगा इतना डिस्काउंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »