Salaam Venky Leaked Online: रेवती निर्देशित फिल्म ‘सलाम वेंकी' सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। हालांकि रिलीज होते ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म के रिलीज के कुछ घंटे बाद ही इसे टोरेंट और कई अन्य पाइरेसी साइट्स पर एचडी क्वालिटी में देखा गया है। जब भी कोई फिल्म इस तरह के पाइरेसी का शिकार होती हैं तो इसका सबसे ज्यादा असर फिल्म की कमाई और उसके मेकर्स पर पड़ता है। फिल्म ‘सलाम वेंकी' के ऑनलाइन लीक होने के वजह से इसके मेकर्स को जोर का झटका लगा है।
फिल्म सलाम वेंकी की कहानी एक मां और बेटे के संघर्ष को दिखाता है। फिल्म में काजोल और विशाल जेठवा मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में वेंकी यानी की विशाल जेठवा (Duchenne Muscular Dystrophy) जैसी लाइलाज बीमारी से पीड़ित हैं। लेकिन वेंकी की मां यानी काजोल हार नहीं मानती और अपने बेटे के साथ ढाल बनकर खड़ी रहती है। फिल्म में वेंकी का किरदार अपनी विल पावर के दम पर जिंदगी को पूरी तरह से जीता है। वहीं उसकी मां उसे समझाती है कि, जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए। मां-बेटे के इमोशन से भरी ये फिल्म लोगों को हर परिस्थिति में खुलकर जीना सिखाती है।
रेवती के इस फिल्म में काजोल के साथ ही विशाल जेठवा, राजीव खंडेलवाल, अहाना कुमरा अनंत महादेवन और राहुल बोस मुख्य किरदार में हैं। फिल्म के ट्रेलर में आमिर की भी एक झलक देखने को मिलती है। फिल्म को 30 करोड़ के लागत से तैयार किया गया है। वहीं सिनेमाघरों में इसकी टक्कर, अजय की फिल्म ‘दृश्यम 2', वरुण की ‘भेड़िया' और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एन एक्शन हीरों' से होगी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें