Bholaa Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म भोला (Bholaa) की कमाई लगातार जारी है। इस फिल्म को साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर कहा जा रहा है। इससे पहले शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' 2023 की सबसे बड़ी ओपनर का खिताब हासिल कर चुकी है। उसके बाद रणबीर कपूर और श्रद्दा कपूर की 'तू झूठी, मैं मक्कार' ने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का टाइटल प्राप्त कर लिया। वहीं भोला ने पहले दिन 11.2 करोड़ रुपये की कमाई की और तीसरी सबसे बड़ी ओपनर का टाइटल हथिया लिया। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 65 करोड़ को पार कर गया है। आइए आपको बताते हैं कि दसवें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की।
अजय देवगन की फिल्म भोला (Bholaa) का कलेक्शन लगातार जारी है। 30 मार्च को रिलीज हुई भोला ने पहले दिन, यानि गुरूवार को 11.2 करोड़ रुपए जुटाए थे। अपने पहले वीकेंड तक आते आते
फिल्म की कमाई 60 करोड़ के करीब पहुंच गई थी। इस हफ्ते फिल्म की रिलीज का दूसरा शुक्रवार था जिसमें इसने 3.61 करोड़ रुपये की कमाई की। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन यानि कि दूसरे शनिवार को 4 करोड़ अपने कलेक्शन में और जोड़ लिए। इसके बाद अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 67.39 करोड़ पहुंच गया है।
अजय देवगन की '
भोला' साउथ की फिल्म कैथी (Kaithi) का रीमेक है। कैथी एक तमिल फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। अब इसका हिंदी रीमेक भी अच्छी खासी कमाई कर रहा है। भोला फिल्म को लोकेश कनगराज के निर्देशित किया है। फिल्म को 3D में भी रिलीज किया गया है। हालांकि IPL 2023 के क्रेज के चलते फिल्म की कमाई पर असर जरूर पड़ता दिख रहा है, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में भी सामने आ रहा है। IPL 2023 इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन है जिसकी वजह से दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने में बहुत अधिक रूचि नहीं लेते दिख रहे हैं।
इससे पहले अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) आई थी जिसने कमाई के झंडे गाड़ दिए थे। पहले भाग, यानि Drishyam की तरह ही यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी। मूवी का दुनियाभर में टोटल कलेक्शन 342 करोड़ रुपये बताया गया है। भारत में इस फिल्म ने 282 करोड़ का कारोबार किया है। आने वाली फिल्मों की बात करें तो 'भोला' को एक्टर
सलमान खान की '
किसी का भाई किसी की जान' से कड़ी टक्कर मिल सकती है। ऐसे में देखना होगा कि उसके पहले तक भोला का कलेक्शन कहां तक पहुंच पाता है।