अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘
भोला' (
Bholaa) ने बॉक्स ऑफिस पर एक सप्ताह पूरा कर लिया है। हर कोई यह जानना चाहता है कि फिल्म कैसी कमाई कर रही है। आंकड़े बता रहे हैं कि भोला ने रिलीज के एक सप्ताह में 50 करोड़ रुपये से ऊपर कारोबार किया है। कल यानी शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी है और फिर सेकंड वीकेंड आ रहा है। इन तीन दिनों में भोला अच्छी कमाई करती है, तो वह 100 करोड़ रुपये कमाने के करीब पहुंच सकती है।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के
आंकड़ों पर भरोसा किया जाए, तो भोला ने एक सप्ताह में भारत में 56.68 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस सोमवार से
फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई थी। सोमवार से बुधवार तक फिल्म एक भी दिन 5 करोड़ रुपये से ऊपर कारोबार नहीं कर पाई। इसकी वजह वीकडेज हो सकते हैं। हालांकि कल सार्वजनिक अवकाश का दिन है और फिर वीकेंड आ रहा है, जिसका फायदा भोला को हो सकता है।
रिलीज के सातवें दिन भोला का कलेक्शन सिर्फ 3.1 करोड़ रुपये पर सिमट गया, जो सभी दिनों में सबसे कम है। इंडस्ट्री ने फिल्म से जो उम्मीदें लगाई थीं, ऐसा लगता है कि कलेक्शन के मामले में फिल्म उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। हालांकि फिल्म के पास 3 महत्वपूर्ण दिन हैं, जो यह तय कर सकते हैं कि भोला का कलेक्शन कहां पहुंच सकता है।
‘भोला' साल 2019 में आई तमिल फिल्म 'कैथी' का ऑफिशियल रीमेक है। ट्रेलर देखकर ही पता लग गया था कि फिल्म को उत्तर प्रदेश के बैकग्राउंड पर सेट किया गया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद एक यूजर ने भोला को पठान (Pathaan) से भी बेहतर बता दिया था। अपने ट्वीट में यूजर ने लिखा था कि फिल्म का निर्देशन, विजुअल्स और सिनेमैटोग्राफी देखी जाए तो भोला फिल्म पठान से कहीं ज्यादा बेहतर है। भोला में कई नामचीन कलाकार हैं। दीपक डोबरियाल, शरद केलकर, गजराज राव और संजय मिश्रा भी फिल्म में दिखाई दिए हैं। फिल्म को 3D के साथ-साथ IMAX में रिलीज किया गया है।
नोट - गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।